वनस्पति विज्ञान विभाग, पटना वीमेंस कॉलेज/ऑफलाइन मोड में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

वनस्पति विज्ञान विभाग, पटना वीमेंस कॉलेज (स्वायत्त) ने दिनांक 31.01.2023 को प्रातः 10:00
बजे से ऑफलाइन मोड में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। विभाग के कुल 10 विद्यार्थियों ने
भाग लिया। निर्णायक मंडली के सदस्यों में सुश्री मून, प्रमुख, सांख्यिकी विभाग और डॉ. सुमीत रंजन,
सहायक प्रोफेसर जूलॉजी विभाग थे। डॉ. पिंकी प्रसाद, प्रमुख , वनस्पति विज्ञान विभाग ने जजों का
स्वागत किया।
चौथे सेम की श्रेया सुमन ने पहला स्थान ,द्वित्तीय सेमेस्टर की अनुप्रिया प्रसाद ने दूसरा स्थान एवम्
छठे सेमेस्टर की बुशरा अशरफ ने तीसरा स्थान हासिल किया। द्वितीय सेमेस्टर की वंदना कुमारी को
सांत्वना पुरस्कार मिला। डॉ. शिल्पी किरण, सहायक प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान विभाग ने
कार्यक्रम का संचालन किया।

Share

Related posts: