आज दिनांक 8/92019दिन रविवार को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय भौतिक चिकित्सक संघ एवं लाएंस कल्ब और पाटलिपुत्र आस्था के सहयोग से अक्षत सेवा सदन के प्रांगण में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री भारत सरकार के माननीय श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी, अखिल भारतीय भौतिक चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ ए के सोनी, उपाध्यक्ष डॉ पीयुष की सिन्हा,
अखिल भारतीय भौतिक चिकित्सक संघ के हाई पावर कमेटी डॉ रवि प्रकाश , डॉ जे पी एस बादल, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मॄतुन्जय कुमार सिंह, National Secretary Women’s Power माननीय मंत्री श्रीमती मधू मंजरी के संयुक्त तत्वावधान में दीप प्रज्वलित कर किया गया, माननीय मंत्री महोदय ने समाज में बढ़ती जीवनशैली के कारण होने वाले बीमारीयों में फिजियोथेरेपी चिकित्सा की महत्ता बताई, वहीं संध के अध्यक्ष डॉ ए के सोनी ने दवा से बढ़ते दुष्प्रभाव को बताते हुए Physiotherapy को कारगर चिकित्सा बताया संघ के उपाध्यक्ष डॉ पीयुष कुमार सिन्हा ने कहा कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा को गांव गांव तक पहुंचने की आवश्यकता है ताकि समाज के गरीब व लाचार रोगियों तक , फिजियोथेरेपी की सेवा मिल सके, धन्यवाद ज्ञापन संध के सचिव डॉ रवि प्रकाश ने किया, मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ जे पी एस बादल, डॉ डी के गुप्ता, डॉ शाहनवाज आलम डॉ मनीष, डॉ टी पी सिंह ने अपने अपने विचार रखे मौके पर डॉ धमेॅश कुमार सह 300 फिजियोथेरेपिस्ट शामिल हुए