समेकित प्रयास से कोरोना संक्रमण को मात दे शत-प्रतिशत रिकवरी दर के करीब पहुंचा सीतामढ़ी

  • जनजागरूकता से 96 प्रतिशत से ऊपर पहुंचा रिकवरी दर का आंकड़ा
  • डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में अब मात्र 11 कोरोना मरीज हैं उपचाराधीन

सीतामढ़ी। 23 सितंबर

जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में नित नई उत्साहवर्धक तस्वीर सामने आ रही है। ताजा आंकड़े के अनुसार डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में अब मात्र 11 कोरोना मरीज उपचाराधीन रह गए हैं। अब तक कुल 3157 रिपोर्टेड कोरोना मरीज में से 3028 कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जिले में रिकवरी दर का ग्राफ 96 प्रतिशत से ऊपर पहुंच कर शत-प्रतिशत के काफी करीब पहुंच चुका है। कोविड केयर के नोडल पदाधिकारी डॉ. आरके यादव ने बताया यह उत्साहवर्धक तस्वीर जिला प्रशासन की अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतिफल है। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में छह महीने से पूरी टीम लगी हुई है। टीम ने कोरोना की रोकथाम के लिए दिन-रात एक कर दिया। समेकित प्रयास से हम शत-प्रतिशत रिकवरी दर के काफी करीब आ चुके हैं। उन्होंने बताया अभी हमें और ज्यादा सतर्क रहना होगा, नहीं तो सावधानी हटी, दुर्घटना घटी वाली बात हो जाएगी। उन्होंने बताया जिला टीम के अलावा प्रखंड स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन किया गया। इसके लिए समाहरणाल के परिचर्चा भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जिला टीम के साथ-साथ प्रखंडों को भी पुरस्कृत किया गया।

प्रखंडवार टेस्टिंग में बथनाहा प्रथम :
कोरोना की रोकथाम में प्रखंड एवं अनुमंडल स्तरीय इकाई का भी अहम योगदान रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन की ओर से दिए गए पुरस्कार में प्रखंडवार टेस्टिंग में बथनाहा को प्रथम, रुन्नीसैदपुर को द्वितीय एवम सुरसंड को तृतीय पुरस्कार दिया गया है। बेस्ट कॉर्डिनेटेड बेलसंड रहा, जिसके बीडीओ एवम एमओआईसी को संम्मानित किया गया। कोरोना जांच में अच्छे प्रदर्शन में सदर अनुमंडल प्रथम तो पुपरी द्वितीय स्थान पर रहा। बेलसंड को बेस्ट कॉर्डिनेटेड अनुमंडल के रूप में सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय टीम को भी मौके पर सम्मानित किया गया।

जनजागरूकता में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम :
डॉ. आरके यादव ने बताया कोरोना की रोकथाम में बड़ी कामयाबी की बुनियाद रखने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी अहम है। जिला प्रशासन की ओर से मुखिया चेतना समारोह के जरिये कोरोना के प्रति जो जागरूकता का संदेश देने की कोशिश की गई, वह जनप्रतिनिधियों के जरिये गांव-कस्बों तक फैलने में कामयाब रहा। कोरोना संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सका। गावों में अब लोग मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलते हैं। उचित शरीरिक दूरी का पालन करते हैं।

बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार :
जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को सजग किया जा रहा है। “बदलकर अपना व्यवहार, करें कोरोना पर वार” का नारा दिया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि सतर्क रहें, मास्क पहनकर ही बाहर निकलें, हमेशा सामाजिक दूरी का पालन करें। लोग अब कोरोना को लेकर काफी जागरूक हो चुके हैं। फिर भी हमेशा यह अपील की जा रही है कि किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशसन के नंबर 06226-250316 पर सम्पर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं।

Share

Related posts: