सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट के कार्यक्रम घोषित

सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट के कार्यक्रम घोषित
पटना, 23 मई। द्वितीय सुमित्रा दयाल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आज विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा आयोजन अध्यक्ष अमिकर दयाल ने किया। 
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के मैदान पर आयोजित होने जा रहे इस प्रतियोगिता के मैचों का सफल आयोजन हेतू कोच मनोज कुमार राजू की देखरेख में दुरुस्त किया जा रहा है। आयोजन समन्वयक सुमित शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता के सभी आठ टीमों की घोषणा पूर्व में ही कर दिया गया है। 
आयोजन अध्यक्ष अमिकर दयाल के अनुसार मैच 20-20 ओवर के खेले जायेंगे। मैच में वाइड व नो बॉल की स्थिति में विपक्षी टीम को दो रन दिये जायेंगे। मैच प्रात: सात बजे से खेले जायेंगे। श्री दयाल के अनुसार विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है-
26 मई : आशा बाबा किंग बनाम दानापुर डेंजर
27 मई-अनुआनंद रॉकर्स बनाम पठान वारियर्स (सुबह सात बजे)
रियलाइज चैंपियंस बनाम पटना मेगा मार्ट (10 बजे दिन से)
28 मई-मिथिला फाइटर बनाम बालाजी स्टार (सुबह सात बजे से)
29 मई-दानापुर डेंजर्स बनाम बाला जी स्टार (सुबह सात बजे से)

30 मई-आशा बाबा किंग बनाम मिथिला फाइटर (सुबह सात बजे से)
31 मई-दानापुर डेंजर्स बनाम मिथिला फाइटर (सुबह सात बजे से)
1 जून-आशा बाबा किंग बनाम बालाजी स्टार (सुबह सात बजे से)
3 जून-पठान वारियर्स बनाम पटना मेगा मार्ट (सुबह सात बजे से)
4 जून-पठान वारियर्स बनाम रियलाइज चैंपियंस (सुबह सात बजे से)
5 जून-अनुआनंद रॉकर्स बनाम रियलाइज चैंपियंस (सुबह सात बजे से)
6 जून-अुनआनंद रॉकर्स बनाम पटना मेगा मार्ट (सुबह सात बजे से)

Share

Related posts:

Leave a Reply