सेंट जेवियर्स के पूर्व छात्र संघ का प्लैटिनम  जयंती पुनर्मिलन समारोह

 सेंट जेवियर्स के पूर्व छात्र संघ का प्लैटिनम  जयंती पुनर्मिलन समारोह 17-18 दिसम्बर 2022 को सेंट जेवियर्स हाई स्कूल , पटना में आयोजित किया गया  । sxaa के अध्यक्ष श्री मोहित अहनुवानिया ( 1979 बैच ) ने  बताया कि सेंट जेवियर पटना का पूर्व छात्र संघ देश में सबसे पुराना स्कूल के पूर्व छात्र संघ में से एक है । यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पूर्व छात्रसंघ एक ऐसा मंच है , जो विद्यालय के पूर्व छात्र को स्कूल में अपने अतीत को पुनः जीवंत करने के लिए एक साथ लाता है और उन गतिविधियों से भी जोड़ता है जो उन्हें स्कूल में प्राप्त मूल्यों के साथ अपना जीवन जारी रखने में मदद करेंगे । एसएक्सएप का ये  गौरवशाली 75 वा वर्ष है  ।

Share

Related posts: