पटना मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा गरीब बेसहारो को की गई मदद से उन गरीबो ने कहा आप ही हमारे सरकार

सुनयना सिंह, पटना

*लगातार बारिश और तूफान की वजह से कमला नगर के स्लम एरिया के झोपड़ पट्टी में रहने वाले 3 परिवारों के सर के ऊपर छत नहीं रही थी लोग बारिश मे भीगते और बचने के लिए कपड़ा, बोरा से खुद को ढक कर जीवन बिताने को मजबूर थे.
पुआल , टाट और खपच्चियों से बनी उनकी झोपड़ियां पूरी तरह टूट चुकी थी ।कोरोना के कारण आमदनी का कोई साधन भी नही था । बहुत परेशानी में जीवन बिता रहे थे । उनके पास झोपड़ी बनाने के लिए भी राशि नही थी ।जब खाने का ही ठिकाना नही तो झोपड़ी की मरम्मत कैसे करें। बहुत विकट समस्या से जूझ रहे थे उन तीन परिवारों के लिए आज पूरी नये तरह से घर बना कर पटना मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा दी गई |

सुमिता छावछरिया पटना मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष ने झुग्गी झोपडी के गरीब बेसहारा के बारे मे बताई की
उन्होंने हमसे मदद मांगी है।
पटना मारवाड़ी महिला समितिके सदस्यों के द्वारा 3 झुग्गी का निर्माण करवाया गया। नई झोपड़ी पाकर तीनों परिवार बहुत ही खुश थे उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि चलो अब सिर छिपाने का ठिकाना मिल गया। उन्हें हमारे द्वारा 1 महीने के खाने का राशन भी दिया गया, नई झोपड़ी के दरवाजे को पकड़े खुशी के साथ खड़े उन परिवार को देख कर लगता था कि पता नही उन्हें क्या मिल गया है

Share

Related posts: