लालू-राबड़ी के राज में हुआ 118 नरसंहार, ललन सिंह बोले..

from the desk of executive editor

Nishant karpatne

जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान जेडीयू सांसद ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं ललन सिंह ने उनके शासन काल में हुए नरसंहारों की याद दिलाया

ललन सिंह ने कहा कि जहानाबाद और अरवल जिले में अमन चैन कायम हुआ है. एक भी हिंसक घटना नहीं हुई है. लेकिन लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासन काल में बिहार में कुल 118 नरसंहार हुआ. जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों की हत्या होती थी. जहानाबाद में कोई रात में घर में नहीं रहता था. रामकृष्ण नगर, हनुमान नगर और बाइपास इलाके में जहानाबाद के लोग गांव छोड़कर आकर बसे हैं. जो घर नहीं बनाए वह किराया पर घर लेकर पटना रहने लगे. जेल बेक्र हुआ. अराजकता का माहौल था. अरवल और जहानाबाद में हजारों लोगों को पति और पत्नी ने मरवा दिया.
ललन सिंह ने कहा कि जहानाबाद में जो विकास हुआ है वह अदभूत हैं. अरवल और जाहानबाद में सड़कों का जाल बिछाया गया है. किसी एरिया से कही भी लोग आ जा सकते हैं. पूरे जिलों को सड़क के नेटवर्क से जोड़ा गया है. जो विकास हुआ है वह जमीन पर दिख रहा है. ललन सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कई युवाओं ने सवाल किया तो हमने पूछा कि आप अपने घरवालों से लालू और राबड़ी शासन काल के बारे में पूछिएगा तो पता चल जाएगा. आप तो फिलहाल नीतीश कुमार का सुशासन का राज देख रहे हैं !

Share

Related posts: