Nishant karpatne/
नीतीश कुमार 6 सितम्बर को वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के नजरिये से उनकी यह पहली रैली होगी,
रवीन्द्र प्रसाद सिंह जदयू के राष्ट्रीय सचिव के अनुसार नीतीश कुमार 6 सितम्बर को डिजिटल प्लेटफार्म पर बड़ा जनसंवाद करेंगे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी द्वारा बनाए गए अपने डिजिटल प्लेटफार्म jdulive.com के सहारे ही अपनी पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। जदयू लाइव डाटकाम के साथ ही मुख्यमंत्री की यह वर्चुअल रैली पार्टी और उनके फेसबुक एवं ट्वीटर हैंडल पर भी प्रसारित होगी। इसके अलावे यू-ट्यूब, टीवी न्यूज चैनल समेत अन्य डिजिटल माध्यमों पर भी इस जनसंवाद को लाइव देखा जा सकेगा।
उधर जल संसाधन मंत्री संजय झा और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने भी मंगलवार को मीडिया से बातचीत में 6 सितम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की होने वाली पहली चुनाव रैली की जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि नीतीश कुमार 2 सितम्बर को जदयू लाइव डाटकाम का उद्घाटन करेंगे। इसी डिजिटल प्लेटफार्म से वे पहली रैली में लोगों से जुड़ेंगे।
गौरतलब हो कि नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली 7 अगस्त को ही निर्धारित थी लेकिन राज्य में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए दल ने इसे स्थगित कर दिया था। हालांकि रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी की ओर से 7 जुलाई से 16 जुलाई तक विभिन्न प्रकोष्ठों के साथ बैठक की गयी थी। 18 जुलाई से 30 जुलाई के बीच पार्टी के चार वरीय नेताओं बशिष्ठ नारायण सिंह, आरसीपी सिंह, बिजेन्द्र प्रसाद यादव और ललन सिंह की टीम ने बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के बूथ स्तर तक के पार्टी कार्यकर्ताओं संग वर्चुअल संवाद किया था।
बहरहाल मंगलवार को दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली की आधिकारित घोषणा करते हुए राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार दल के जिस डिजिटल प्लेटफार्म जदयू लाइव डाटकाम से अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, वह भारत का पहला समर्पित वर्चुअल रैली प्लेटफार्म है। इसमें बड़ी संख्या में सहभागियों को लाइव जोड़ने की क्षमता है। एक वर्चुअल रैली के लिए दस लाख लाइव दर्शकों को जोड़ा जा सकता है।
220 सीट जीतेगा एनडीए, नीतीश कुमार फिर बनेंगे सीएम: दावा किया नित्यानंद राय ने –
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि है बिहार सरकार विकास के पथ पर है। प्रधानमंत्री का नाम और काम भी है। बिहार में विपक्ष की कोई ताकत नहीं है। तेजस्वी यादव कोई चुनौती नहीं हैं। वर्ष 2020 में एनडीए 220 सीट जीतेगा। नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। मंगलवार को दिल्ली रवाना होने से पूर्व एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में नित्यानंद ने यह बात कही। कहा कि एनडीए में कोई विवाद या नाराज नहीं है। हमारा मन से गठबंधन है, स्वार्थ का गठबंधन नहीं है। बिहार और देश हित के लिए गठबंधन है। हम मिल-जुलकर चुनाव लड़ेंगे।
एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनावी मैदान में जाएगा : जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी जब-जब नीतीश कुमार के साथ चुनावी मैदान में गई है, जीत हासिल हुई है। इस बार भी हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनावी मैदान में जा रहे हैं और इस बार तो जदयू के साथ लोजपा भी है। एनडीए तीन चौथाई से अधिक सीटों पर सुनिश्चित जीत हासिल करेगी।
रविवार को बिहार भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन भाजपा अध्यक्ष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतरने को कहा। कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि हमें सिर्फ अपनी पार्टी ही नहीं ,सहयोगी दलों के उम्मीदवारों को भी जिताना है , ये संभव है कार्यकर्ताओं के जोशोखरोश से चुनावी मैदान में कूद पडने से !