7th नेशनल गतका चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए बिहार के बच्चे !

पटना/उमेश

पटना के दरोगा प्रसाद राय पथ स्थित डॉ अंबेडकर भवन में आज सातवां राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप के लिए गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष जगजीवन सिंह के नेतृत्व में भोला कुमार थापा पूरे बिहार राज्य से खिलाड़ियों का चयन किया गया । आपको बता दें कि आसाम गुवाहाटी के कर्मवीर नवीन चंद्र बोर्दोलोई इनडोर स्टेडियम में इस बार सातवा राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भागलपुर, मुजफ्फरपुर ,नवादा ,बिहार शरीफ ,बक्सर ,मधुबनी, झाझा ,बेगूसराय से आए बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया। 50 बच्चों ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया और गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा 30 बच्चों को चयन किया गया । आपको बता दें कि बिहार के कई स्कूलों और कॉलेजों से आए बच्चों ने अपनी जबरदस्त प्रतिभा दिखाते हुए इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया जिसमें 30 बच्चों को फाइनल चयन किया गया । इस मौके पर गटका एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारियों कोषाध्यक्ष अजय कुमार ,उमेश कुमार, कुमार विशाल स्वरूप, विश्व पति जी के साथ-साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी खिलाड़ियों का चयन गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोच रुद्र कुमार, शिवकुमार ,और अमन पुष्पराज के द्वारा किया गया ।

Share

Related posts: