
आकाशवाणी पटना द्वारा भारत के G 20 की अध्यक्षता का उत्सव “संगीतमय संध्या”विद्यापति भवन में
01 सितम्बर 2023/पटना
आकाशवाणी पटना द्वारा पिछले दो महीने से G 20 के तत्वावधान में राज्य के विभिन्न जिलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में जन जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कल शाम रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम | भारत की G 20 में अध्यक्षता को उत्सव के रूप में आकाशवाणी पटना द्वारा संगीतमय संध्या का आयोजन कर मनाया गया।


कार्यक्रम का उद्घाटन श्री वेद प्रकाश केंद्र प्रमुख सह क्लस्टर प्रमुख आकाशवाणी पटना, डॉ राजकुमार नाहर कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केंद्र पटना, श्री राजीव कुमार सिन्हा केंद्र प्रमुख सह क्लस्टर प्रमुख दूरदर्शन केंद्र पटना, श्री अजय कुमार उपनिदेशक समाचार आकाशवाणी पटना द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी पटना डॉ राजकुमार नाहर ने G 20 के तत्वावधान में आकाशवाणी पटना द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं इस संगीतमय संध्या को विशेष कार्यक्रम के रूप में रेखांकित किया।केंद्र प्रमुख सह क्लस्टर प्रमुख श्री वेद प्रकाश ने आकाशवाणी पटना द्वारा किए जा रहे विभिन्न रोचक कार्यक्रमों को G 20 हेतु जन जागरूकता के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।गिरिडीह से आए कलाकार पंडित मनोज केडिया और पंडित मोर मुकुट केडिया ने सरोद और सितार पर शानदार युगल बंदी प्रस्तुत की। राग चारु केसी में विलंबित रचना और द्रुत रचना तीन ताल में निबद्ध था। तबला पर संगती पंडित राजकुमार नाहर ने की।

वहीं केडिया बंधुओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रिय भजन वैष्णो जन धुन बजाकर सबका मन मोह लिया।
इस संगीतमय संध्या में बनारस से आये कलाकार डॉ विजय कपूर ने संत कबीर द्वारा रचित राग वैरागी में भजन- पानी बीच बताशा, संतो तन का यही तमाशा, नजर कानपुरी द्वारा रचित गजल नफरतों से अलग रास्ता चाहिए, मिर्जा ग़ालिब की रचना दिले नादां तुझे हुआ क्या है, अशहर भागलपुरी की रचना किसको दिल दिया जाय सोचना जरूरी है जैसे एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों और गजलों को प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। आपके साथ तबला पर पंकज राय, बांसुरी पर सुधीर कुमार गौतम, ऑरगन पर संतोष मौर्य ने संगति की।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिशासी अंशुमान झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में आकाशवाणी पटना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिशासी नंदनी वर्मा, श्रीनिवास सहाय, अनिल कुमार तिवारी, अलका प्रियदर्शनी, सचिन कुमार, रंजन कुमार सिंह, प्रसारण अधिशासी हरेन्द्र आजाद, विभूति शंकर, धर्मेन्द्र कुमार, रूपेश कुमार रूप, चंद्रमणि सिन्हा, मनान अली, शाहिद सबा,संतोष कुमार संगीत रचनाकार चंद्रकांत पाठक सहित कार्यक्रम, तकनीकी और लेखा अनुभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी तथा भारी संख्या में श्रोता दर्शक उपस्थित थे।