पटना, फरवरी 2021 : भारत में तेजी से बढ़ती हुई फिटनेस स्टोर्स की चेन, ग्रैंड स्लैम
फिटनेस, ने 18 फरवरी 2021 को पटना सिटी में अपना पहला जिम खोला है। यह ब्रैंड
इंडस्ट्री में 25 सालों से भी ज्यादा समय से है। ब्रैंड ने कस्टमर्स को बेहतरीन फिटनेस का
अनुभव देने के लिए लगातार प्रयास किए है। इस कार्यक्रम में जाने-माने बिजनेस टायकून
और अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। उन्होंने जिम का
उद्घाटन किया।
इस ब्रैंड को क्वॉलिटी, डिजाइन, स्थायित्व, सक्षमता, क्रियाशीलता, एर्गोनॉमिक्स और
खूबसूरती के साथ सबसे बेस्ट होने का दूसरा नाम कहा जा सकता है। यह विरासत फिटनेस,
वेलनेस और हेल्थ की गहरी समझ से पनपी है। इस जिम में एक्सरसाइज के लिए दुनिया के
बेस्ट इक्विपमेंट रखे गए हैं, जो अलग-अलग उपभोक्ताओं की अलग-अलग जरूरतों को पूरा
करते हैं। संस्थान अपने अब तक के सफर में कई हैरतअंगेज तथ्यों से रूबरू हुआ है। 2001
में संस्थान ने 1 मिलियन और 2015 में 5 मिलियन एक्सरसाइज के इक्विमेंट की बिक्री
का उल्लेखनीय पड़ाव पार कर लिया था। 2008 में कंपनी ने भारत की सबसे किफायती
ट्रेडमिल लॉन्च की। आउटडोर फिटनेस इक्विमेंट का निर्यात करने वाली भारत की यह पहली
कंपनी है।

अभिनेता सुनील शेट्टी ने लॉन्च पर उत्साहित होते हुए कहा, “मैं फिटनेस जिम्स ग्रैंड स्लैम
फिटनेस से जुड़कर काफी उत्साहित हूं। मैं उस संस्था का हिस्सा बनकर वाकई दिल से खुश
हूं, जो अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए देश के छोटे शहरों में अपनी पहुंच को सुनिश्चित
बना रही है। इस समय हर तरफ महामारी फैली है। ऐसे समय में फिजिकल फिटनेस बहुत
जरूरी है। इससे हमारी इम्यूनिटी मजबूत होगी और हमारा कोरोना वायरस से बचाव होगा।
ऐसा कहते हुए मैं सभी लोगों से व्यक्तिगत और सार्वजनिक रूप से कोरोना से बचाव संबंधी
दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं।“

ग्रैंड स्लैम फिटनेस के निदेशक श्री प्रतीक सूद ने लॉन्च के बारे में कहा, “हम अब छोटे शहरों
में जिम खोल रहै हैं क्योंकि भारत के बड़े शहरों में फिटनेस और जिम सेंटर बहुत बड़ी
संख्या में है। देश के छोटे शहरों में अभी भी क्वॉलिटी फिटनेस सर्विसेज का अभाव है।
इसलिए छोटे शहरों में जिम खोने जाने की काफी संभावना है। मेट्रो शहरों में जिम या
फिटनेस सेंटर खोलने में जहां 1 से 3 करोड़ का खर्च आता है, वहीं छोटे शहरों में जिम
खोलने की लागत काफी कम आती है। छोटे शहरों में जिम 50 लाख से 1.5 करोड़ रुपये में
खुल जाता है। अगर एक बार जिम को लोगों की ओर से पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिलना शुरू हो
जाता है तो जिम पर लगाई गई लागत 5 से 20 महीनों में वसूल हो जाती है और उसके
बाद कमाई शुरू हो जाती है।“
उन्होंने कहा, “छोटे शहरों में जिम के कारोबार के रफ्तार पकड़ने की काफी संभावना है
क्योंकि आजकल का नौजवान अपने शरीर की फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए काफी जुनूनी
है। हम इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहते हैं और अपने कस्मटर्स को बेस्ट
सर्विसेज ऑफर करना चाहते हैं।“
अपने कस्टमर्स को उनके खर्च किए गए रुपये की भरपूर कीमत देने के साथ क्वॉलिटी और
ऑफ्टर सेल सर्विसेज का भी ख्याल रखा जाता है। कंपनी के पास मार्केट में अलग-अलग
मूल्य के एक्सरसाइज इक्विमेंट हैं। संभवतः यह पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जहां सभी
के लिए कुछ न कुछ है। ग्रैंड स्लैम ने कंपनी को कमर्शल या बी2 बी सेल्स में खुद को
बदलने का नामुमकिन फैसला लिया है। इसके बावजूद कंपनी ने आउट डोर सेल्स एक्विपमेंट
(ओपन जिम) का टॉप विक्रेता बनने की एक अन्य उपलब्धि हासिल की है। अब पहले जिम
की लॉन्चिंग और देश के छोटे शहरों में 1 साल में 5 से 7 जिम खोलने की योजना बनाई है।
फिटनेस इंडस्ट्री में ग्रैंड स्लैम फिटनेस सबसे बड़ा योगदान करने वाली कंपनी बन गई है।

ग्रैंड स्लैम फिटनेस के बारे में
आज लोग अपनी फिटनेस और लाइफस्टाइल में तेजी से होने वाले बदलाव के लिए पहले से
ज्यादा जागरूक हो गए हैं। इसके लिए उन्हें एक्सरसाइज करने और फिट रहने की जरूरत
पड़ती है। फिटनेस के प्रति जुनूनी बहुत से व्यक्ति हाई क्वॉलिटी के फिटनेस इक्विपमेंट
खरीदने में विश्वास रखते हैं। लोग बेस्ट ब्रैंड के उन फिटनेस इक्विमेंट्स की तलाश में रहते
हैं, जिन्हें ग्लोबल लेवल काफी सराहा गया हो और जिनकी बनावट काफी ठोस हो। ग्रैंड
स्लैम फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड अपने कस्टमर्स को आधुनिक डिजाइन और लेटेस्ट ट्रेंड के
फिटनेस उपकरण किफायती दामों पर प्रदान करता है। कंपनी के इस समय करीब 10
इंटरनैशनल ब्रैंड्स हैं, जिसमें ट्रु फिटनेस, टफस्टफ, एक्ससेंट्रिक, टरबस्टर फिटनेस, लैंडिस,
कॉन्सेप्ट 2, ट्रेनिंग वॉल, वॉट बाइक, इंटेंजा और असॉल्ट फिटनेस शामिल हैं।