
एमिटी विश्वविद्यालय पटना में आकाशवाणी पटना द्वारा जी 20 के अंतर्गत “एक भारत श्रेष्ठ भारत वसुधैव कुटुंबकम” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन
बुधवार 26 जुलाई 2023 को एमिटी विश्वविद्यालय पटना के सभागार में आकाशवाणी पटना द्वारा जी 20 के अंतर्गत “एक भारत श्रेष्ठ भारत वसुधैव कुटुंबकम” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आकाशवाणी पटना और दूरदर्शन पटना के कार्यक्रम प्रमुख डॉ राजकुमार नाहर, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ एस के वर्मा, एमिटी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के अवसर पर बोलते हुए आकाशवाणी और दूरदर्शन पटना के कार्यक्रम प्रमुख डॉ राजकुमार नाहर ने कहा कि जी 20 कार्यक्रम में भारत को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को अध्यक्षता मिलना एक गौरव की बात है । उन्होंने आकाशवाणी और दूरदर्शन के माध्यम से निरंतर कार्यक्रम किए जाते रहने की बात कही। कार्यक्रम में बोलते हुए बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि “ज्ञान ही शक्ति का स्रोत” है और “वसुधैव कुटुंबकम” हमारे राष्ट्र की प्राचीन परंपरा रही है। उन्होंने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक पृथ्वी एक लोग एक भविष्य और एक भारत श्रेष्ठ भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा। संगोष्ठी में एमिटी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर श्वेता प्रिया, प्रोफेसर चेतना प्रीति, डॉ सुशील कुमार ने भी अपने अपने ने अपने वक्तव्य के माध्यम से वसुधैव कुटुंबकम के मर्म को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने बैंड के धुन पर सभा में मौजूद आमंत्रित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पटना के कार्यक्रम प्रमुख डॉक्टर राजकुमार नाहर, आकाशवाणी पटना की कार्यक्रम अधिशासी श्रीमती अलका प्रियदर्शनी ,उद्घोषक संजय किशोर ,इंजीनियर मुनील सिन्हा ,आलोक कुमार ,रूपेश कुमार रूप, दूरदर्शन पटना के कार्यक्रम अधिशासी मनोज प्रभाकर एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।