बाबा ज्वेलर्स थाना चौक हत्याकांड का खुलासा

Patna 14th April 2020- SSP upendra sharma speaks to media at SSP office Patna

१४/अप्रैल २०२० – एसएसपी  उपेंद्र शर्मा  ने आज प्रेस वार्ता कर बाबा ज्वेलर्स  थाना चौक हत्याकांड का खुलासा किया बताया की  पेशेवर शूटर नीरज चौधरी सहित गिरोह के कुल 5 अपराधी घटना में प्रयुक्त लोगों व वाहन के साथ गिरफ्तार// दिनांक 13 /3/20 को संध्या पहर  में कुछ अज्ञात हथियारबंद अपराधियों द्वारा बाबा ज्वेलर्स मथनी तल थाना चौक में अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसाई आलोक रंजन मिश्रा के रंगदारी हेतु  हत्या  कर दी गई थी जिसके बाद अपराधी फायरिंग व बम वाली करते हुए फरार हो गए इस जगह ने घटना की सूचना पर तत्काल वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा स्वयं घटना स्थल पहुंच कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया //अनुसंधान के क्रम में कांड के साजिशकर्ता षड्यंत्र करता बम एवं वाहन उपलब्ध कराने वाले गौरी को माल नीलेश जायसवाल अमित कुमार एवं सोनू कुमार सभी थाना मालसलामी पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल जा चुके हैं एवं इन्होंने अन्य अपराधियों के नामों का भी खुलासा किया था

वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा कांड के उद्भेदन एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक पटना सिटी थाना अध्यक्ष चौक थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया विशेष टीम को असल में जानकारी मिलेगी घटना का मुख्य आरोपी गायत्री का हत्याकांड में अंजाम दे चुका है गोपनीय सूचना मिली की घटना को अंजाम देने की फिराक में है आने वाला है क्षेत्र की घेराबंदी की गई एवं वहां पहुंचे उन्हें घेर लिया कुछ अपराधी अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल है पर अपना नाम नीरज चौधरी शिव शंकर कुमार एवं अरविंद कुमार बताया तलाशी के पास से दो पिस्तौल से अपराध किए गए उसके द्वारा किए जा रहे थे जिसके लिए बुलाया गया था गोलीबारी की गई थी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया  अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया /

Patna 14th April 2020- Accused in a murder case caught and braught to SSP office Patna

Share

Related posts:

Leave a Reply