
बिहार आर्ट थियेटर के पूर्व सचिव सह वरिष्ठ रंगकर्मी दिवंगत अजीत गांगुली के पुण्यतिथि पर बिस्तार, पटना की ओर से पौधारोपण सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम.
दिनांक:09/08/2023.

बिहार स्ट्रीट थियेटर अकादमी एण्ड रेपर्ट्वार(बिस्तार), पटना द्वारा बिहार आर्ट थियेटर के पूर्व सचिव एवं वरिष्ठ रंगकर्मी अजीत गांगुली के 10 वीं पुण्यतिथि पर आज कदमकुआं में पौधारोपण किया गया,जिसमे उड़हुल, नींबू,अमरूद,पपीता,गिलोय, नीम,तुलसी,अपराजिता आदि पौधे लगाया गया,साथ ही आम लोगों के बीच पौधे का वितरण भी किया गया।कार्यक्रम के संचालन करते हुए बिहार आर्ट थियेटर उपाध्यक्ष सह बिस्तार,पटना की निदेशक रंगकर्मी उज्जवला गांगुली ने कहा कि बिस्तार हर वर्ष अपने संस्थापक दिवंगत अजीत गांगुली के पुण्यतिथि पर पौधारोपण करता रहा है।
रंगकर्मी उज्जवला गांगुली ने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण कर हम असमय जलवायु परिवर्तन से बच सकते हैं,प्रदूषण कम एवं पर्यावरण की सुरक्षा बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना चाहिए।
इस अवसर पर पटना नगर निगम की पूर्व वार्ड पार्षद प्रमिला वर्मा ने कहा कि हम अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक और पॉलीथीन का उपयोग बहुत ज्यादा करने लगे हैं,जिसका दुष्प्रभाव हमारे पर्यावरण पर पड़ रहा है। प्लास्टिक की वजह से मिट्टी, जल,पेड़ पौधे,वायु प्रदूषित हो रहा जिनसे सबसे ज्यादा नुकसान हम व हमारे आने वाले पीढ़ियों को भुगतना होगा।प्रकृति को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेवारी है।पौधारोपण के साथ साथ इसके संरक्षण की जिम्मेवारी निभाने के लिए संकल्पित होना होगा।
कोरोना महामारी ने हमे सबक दिया कि अब हम प्रकृति का निर्मम शोषण नही कर सकते,प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण एवं इसका संरक्षण का लक्ष्य बनना चाहिए ताकि हम आने वाले पीढ़ी को एक स्वच्छ और स्वस्थ्य वातावरण का निर्माण कर सके।
पौधारोपण के पूर्व वरिष्ठ रंगकर्मी दिवंगत अजीत गांगुली के पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अजीत गांगुली सही मायनों में रंगकर्मी थे,जो रंगकर्म को रंगधर्म मानते थे।रंगकर्म के प्रति उनकी निष्ठा आजीवन बना रहा।बिहार में रंगकर्म को एक नया आयाम उन्होंने दी।
