बिहार की बेटी लक्ष्मी झा ने विश्व के चौथे सबसे ऊंचे पर्वत पर भारत का तिरंगा लहरा कर देश को किया गौरवान्वित। – आर के सिन्हा

पटना – 21 मार्च 2022

आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा दुनिया के चौथे एवं दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा लहराने वाली बिहार की बेटी सुश्री लक्ष्मी झा जी के सम्मान समारोह का आयोजन अन्नपूर्णा भवन, अन्नपूर्णा पथ, कुर्जी, पटना में किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के संस्थापक सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और सुश्री लक्ष्मी झा को सम्मानित किए। पदम् श्री विमल जैन इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित थे ।

भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर. के. सिन्हा के सौजन्य से बिहार की बेटी लक्ष्मी झा ने विश्व की चौथी और साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी चोटी किलिमअंजारो की चढ़ाई कर देश और बिहार का नाम रौशन किया ।

Share

Related posts: