आज दिनांक 02.06.2020 को स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय केदार आश्रम तिलक मैदान बेतिया मे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मा०अध्यक्ष जी के निर्देशाअनुसार इस कोरोना महामारी मे लाखो की संख्या मे प्रवासी मजदुर बिहार वापस आ रहे है,इसमे कइयो प्रवासी मजदुर भाईयो का रास्ते मे तथा विभिन्न दुर्धटनाओ,भुख से मृत्यु हो गई,बिहार सरकार से आग्रह है कि क्र०:-1 उक्त वर्णित संसाधनो से या पैदल बिहार वापस आ रहे प्रवासी की मृत्यू हुई है उनकी सूची सरकार प्रदेश कांग्रेस को यथाशीध्र सौपे,02 सूची की आधार पर प्रदेश.कांग्रेस कमिटी पार्टी की ओर से मृतको के परिवार को उचित मुआवजा दे सरकार04 उनके परिवार मे आश्रित किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी प्रदान की जाऐ05सभी प्रवासी श्रमिक बंधुओ को सुरक्षित एंव शीध्र वापस घर लाऐ 06उनके एंव उनके परिवार के खाने पीने की समुचित व्यवस्था सुनिचित की जाऐ धरना के माध्यम से सरकार से मांग की गई ।धरना अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा जी ने की।धरना में अनुराग सिंह ,शेख कामरान,बदरूल इमाम खां,ब्रह्मानंद पांडे, नैयर आजम सिद्दीकी रासीद हैदर,उमेश कुमार पटेल,विजय कुमार पुष्प, शकील अहमद, अबूलैश हसन,नवल किशोर चौबे, अशोक उपाध्याय अरुण कुमार ठाकुर ,आलोक मणी मिश्रा,उदयचंद झा,डॉ अनिल रंजन,खुर्शैद आलम सत्रूध्न प्र०साहू,मो०अनवार,शिव शंकर भगत,राम अयोध्या पासवान,निलेश कुमार मिश्रा, आदि उपस्थित रहे
