from the desk of executive editor
निशांत करपटने पटना
बीजेपी की डिजिटल रैली के ठीक पहले शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है!
चिराग पासवान का कहना है कि चुनाव के बाद, बीजेपी तय करेगा कि एन डी ए का नेतृत्व कौन करेगा!
जबकि,बिहार एन डी ए के अधिकांश नेताओं का मानना है कि 7 जून की डिजिटल रैली में नीतीश कुमार के नेतृत्व पर मुहर लगने की बस औपचारिकता ही बची है !
लेकिन सवाल यह है कि ऐसे समय ये बेतुकी बयानबाजी कैसे हुयी है!
बिहार के राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि जानबूझकर कर बीजेपी के इशारे पर ऐसे बयान दिए गए हैं
लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बयानों के डायनामिक्स को समझने की कोशिश करें , तो ऐसा लगता है कि लोजपा बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग नीतीश कुमार के साथ नहीं, बल्कि बीजेपी के साथ मिल बैठ कर तय करना चाह रही है,
चिराग पासवान के बयानों को देखें, तो जाहिर होता है अन्य मौकों पर भी नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश , वो करते रहे हैं!
चिराग पासवान को लगता है , कि कहीं सीट शेयरिंग में बीजेपी और जदयू , लोजपा को कमतर और दरकिनार करने की कोशिश करें !
तो कहीँ ऐसा तो नहीं है कि ये बयानबाजी चिराग पासवान की ओर से ,अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए चुनावी दंगल का स्टंट हो !
जबकि बीजेपी के रणनीतिकार, गृह मंत्री अमित शाह और सुशील मोदी पहले ही कह चुके हैं कि एन डी ए का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे!