
इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा ४ अगस्त को बॉन एंड जॉइंट दिवस

इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा ४ अगस्त को बॉन एंड जॉइंट दिवस मनाया जा रहा है। हर साल इसका आयोजन होता है जिसमे इस पूरे हफ्ते देश के सभी हड्डी रोग विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर समाज में प्रचार प्रसार का काम करते हैं। हर एक साल इस हफ्ते में कई निशुल्क ऑपरेशन भी इनके द्वारा किया जाता है।
इस साल आई.ओ.ए के अध्यक्ष द्वारा २०२० के लिए विषय दिया गया है “अपक्षयी रोगों में विक्रातियों से बचाव”.
पटना ऑर्थपीडिक क्लब के संचालक डॉ अश्विनी गौरव द्वारा ३ अगस्त को एक वर्चूअल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस वेबिनार की अध्यक्षता, बिहार ऑर्थपीडिक असोसीएशन के प्रेसिडेंट डॉ मनोज कुमार चौधरी, भागलपुर एवं सचिव, डॉ मधुसूदन कुमार, पटना ने की। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अनिल राम, डॉ रणजीत सिंह, डॉ अशोक कुमार सिन्हा, डॉ राकेश चौधरी, डॉ अमूल्य कुमार सिंह एवं डॉ राजीव आनंद ने भाग लिया और बोन एंड जॉइंट वीक को सफल बनाने के लिए गहन चर्चा की।

इस बैठक में निर्णय लिया गया की सभी चिकित्सक अपने अपने समय पर पूरे हफ़्ते वेबिनार, समाचार पत्र, फ़ेसबुक, पोस्टर और पैम्फ़्लेट के द्वारा समाज को अपक्षयी रोगों से होने वाली विकृतियों के बारे में सुझाव देंगे।
इसकी शुरुआत सभी सभी डाक्टरों ने अपने क्लिनिक से कर दी है। कल ४ अगस्त को राम जयपाल कॉलेज, छपरा और ५ अगस्त को विमन कॉलेज, हाजीपुर में वेबिनार के माध्यम से चर्चा की जाएगी। शहर के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में भी वरीय चिकित्सक मरीज़ों और विद्यार्थियों के साथ इस विषय पर चर्चा करेंगे।
