लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेकर चीन को सबक सिखाये सरकार -राठौर / चीनी समान का बहिष्कार करे हम सब


by Sunayana singh/content incharge/Bureau chief


अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा की ओर से स्वाधीनता संग्राम के दौरान अंग्रेजो के दांत खट्टा करने वाली वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के शहादत दिवस के अवसर पर उनकी तश्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया।इस अवसर पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने कहा कि आज जरूरत है लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेकर भारतीय फौज चीन से अपने जवानों के शहादत का बदला चीन को मुँह तोड़ जवाब देकर करे।साथ आम लोगो से आग्रह किया कि वे भी चीन को सबक सिखाने के लिये चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार कर अपने जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।भारतीय सेना के जवानों में लक्ष्मीबाई का जोश और देशभक्ति कूट कूट कर भरी है।आज लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना का पुण्यतिथि पर हम सभी आज संकल्प ले कि चीन से जुड़े हर सामान का बहिष्कार कर शहीद हुए भारतीय योद्धाओ को श्रदांजलि देते हुए चीन को बताएंगे कि केवल भारतीय सेना ही नही हम भारतीय भी दुश्मन का कमर तोड़ना जानते है।
इस अवसर पर देवचंद्र मंडल,मनोज कुमार सिंह,राहुल कुमार, दीपक कुमार सिंह,ह्रदय विहारी सिंह,इंद्रजीत प्रसाद,अजय कुमार सिंह,सोनू कुमार सिंह,बिभूति कुमार सिंह,पूनम सहा आदि ने लक्ष्मीबाई की तश्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भारतीय सैनिकों के मनोबल बढ़ाते हुए चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया।

Share

Related posts: