पूर्व नौकरशाह आर के महाजन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, नीतीश ने बनाया BPSC का अध्यक्ष

by Nishant karpatne

आई ए एस आरके महाजन को सेवानिवृति के साथ ही नई जिम्मेदारी मिल गई उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) का नया अध्यक्ष बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी।
आरके महाजन शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात थे। सोमवार को ही वह सेवानिवृति हुए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक उन्हें 1 सितम्बर 2020 के प्रभाव से आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। कुछ दिनों पहले ही बीपीएससी के सदस्यों की नियुक्ति की गई थी।
1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी आर के महाजन 31 अगस्त को अपने 33 वर्षों की सुदीर्घ और यादगार सेवा के बाद सेवानिवृत्त होंगे। सोमवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की मौजूदगी में आर के महाजन के लिए अधिकारियों की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न निदेशालयों के अधिकारी अलग-अलग आकर उन्हें अगली पारी के लिए शुभकामना दी।
विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अलग-अलग समूहों में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बहरहाल आर के महाजन के बाद शिक्षा विभाग का जिम्मा किसको,क्ष इसको लेकर शनिवार से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। संभावना है कि किसी प्रधान सचिव स्तर के अफसर हो यह दायित्व सरकार द्वारा सौंपी जाए।

Share

Related posts: