बिहार सरकार का बजट दिशाहिन:- डाॅ0 संजीव चौरसिया

भाजपा, बिहार प्रदेश के महामंत्री-सह-दीघा, विधायक डाॅ0 संजीव चौरसिया ने बिहार सरकार द्वारा आज पेश किये गये बजट को निराषाजनक बताया है। मंगलवार को वार्षिक बजट 2023-24 में वित्त मंत्री विजय कुमार चैधरी ने 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ रूपये का बजट पेश किया। डाॅ0 चौरसिया ने बताया कि इस बार के बजट में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी और रोजगार का झूठा दिखावा किया गया है। सरकार ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का जा वादा किया था वह होता नहीं दिख रहा है, प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही हे। जिसके लिए कोई ठोस औद्योगिक नीति नहीं दिख रही है। समाज में गरीब तबकों के लिए बजट में कोई सौगात नहीं है। कृषि, स्वास्थ्य व षिक्षा जैसे मुद्दों की उपेक्षा की गयाी। यह बजट समावेशी विकास को नहीं दर्शाता है। सरकारी नौकरी के बदले स्वरोजगार की बात करके मुद्दे को भटका रही है। यह पूरी तरह से दिशाहीन बजट है।

Share

Related posts: