छठ पूजा के अवसर पर समाजसेवियों द्वारा हर वर्ष पूजा सामग्री का वितरण किया जाता रहा है इसी क्रम में पटना शहर के विभिन्न मोहल्लो में भी समाजसेवियों बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया और इस अवसर पर छठ व्रतीओं के बीच पूजा सामग्रियों का वितरण किया। गांधीपथ मीठापुर में भी छठ के पहले अर्घ्य के पूर्व गौरियामठ निवासी विकी गुप्ता और सहयोगियों के तरफ से व्रतियों के बीच सूप और फल का वितरण किया गया /
विकी गुप्ता के साथ उनके दोस्त अवं सहयोगी मनोज सर (आर एस कंप्यूटर सेंटर )सौरभ कुमार (बिट्टू जनरल स्टोर)संजीत कुमार (कुमकुम कपडा दुकान)अनिकेत कुमार सहित अन्य लोगों ने अपना सहयोग दिया।
इस अवसर पर विकी गुप्ता ने कहा की सेवाभाव से सहयोग करने से बड़ा पुण्य मिलता है और विगत चार वर्षों से वो छठ के अवसर पर पूजा सामग्री सूप और फल का वितरण कर रहें हैं






