छठ पूजा के अवसर पर समाजसेवियों द्वारा हर वर्ष पूजा सामग्री का वितरण किया जाता रहा है इसी क्रम में पटना शहर के विभिन्न मोहल्लो में भी समाजसेवियों बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया और इस अवसर पर छठ व्रतीओं के बीच पूजा सामग्रियों का वितरण किया। गौरियामठ मोड़ पर भी फल व पूजा सामग्री का वितरण छठ पूजा समिति ‘गठबंधन क्लब” के तत्वाधान में किया गया इस मौके पर मदन सिंह,प्रभात जी,सौरभ सिंह,लकी ,मुकेश यादव. एवं सनी खान ने व्रतीओं के बीच छठ पूजा सामग्री और फल का वितरण किया.
इस अवसर पर गठबंधन क्लब के सहयोगियों ने कहा की सेवाभाव से सहयोग करने से बड़ा पुण्य मिलता है और विगत कई वर्षों से वो छठ के अवसर पर पूजा सामग्री और फल का वितरण कर रहें हैं और आगे इसका और विस्तार करने की योजना है