रावण के मंचन के साथ डा.चतुर्भुज स्मृति नाट्योत्सव आरम्भ /पत्रकार प्रीति सिंह को डा.चतुर्भुज स्मृति नाट्य पत्रकारिता सम्मान

कला जागरण और मगध कलाकार द्वारा आयोजित 14वां डा.चतुर्भुज स्मृति अखिल भारतीय ऐतिहासिक नाट्य महोत्सव-2023 आरम्भ रावण के मंचन के साथ हो गया|इस अवसर पर यशश्वी पत्रकार प्रीति सिंह को डा.चतुर्भुज स्मृति नाट्य पत्रकारिता सम्मान प्रदान किया गया|डा.चतुर्भुज लिखित रावण को कला जागरण के कलाकारों ने सुमन कुमार के कुशल निर्देशन में बहुत हीं प्रभावशाली तरीके से मंच पर अवतरित किया|

मंच पर रावण – गिरीश मोहन, राम -कुमार सौरव, सीता -शिल्पी, लक्ष्मण -सूरज कुमार, शूर्पनखा -शुभद्रा रंजन, मारीच -युगल किशोर सिन्हा, मेघनाद -शुभम सिंह राजपूत, विभीषण-सौरभ सिंह, हनुमान -मिथिलेश कुमार सिन्हा, सूत्रधार -अखिलेशवर प्रसाद सिन्हा, तरणीसेन – अमन कुमार पूरी ने अपने अभिनय से चरित्रों को जीवंत कर दिया| मंच परे पार्श्व संगीत – राहुल कुमार राज, संगीत संचालन-चन्द्रावती कुमारी, ध्वनि नियंत्रण –उपेन्द्र कुमार, प्रकाश परिकल्पना- राजीव कुमार,प्रकाश संचालन –राज कुमार शर्मा, रूप सज्जा-अंजु कुमारी, मंच एवं वस्त्र अभिकल्पना -आदर्श रंजन, मंच निर्माण-सुनील कुमार, वस्त्र विन्यास -मो. सदरूदीन,वस्त्र प्रबंधन-रीना कुमारी,वीडियो प्रभाव-शैलेन्द्र कुमार, पूर्वाभ्यास समन्वय –कुमार सौरव/सूरज कुमार, विशेष सहयोग- अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रस्तुति सहयोग- विकास कुमार मिश्रा/रणविजय सिंह/शैलेन्द्र कुमार/अभिषेक कुमार प्रस्तुति प्रभारी –रोहित कुमार, नाट्यकार -डा.चतुर्भुज, प्रस्तुति आलेख एवं मार्गदर्शन – गणेश प्रसाद सिन्हा, परिकल्पना एवं निर्देशन -सुमन कुमार आभार- मगध कलाकार,डा.किशोर सिन्हा, कन्हैया प्रसाद, नीलेश्वर मिश्रा, सुषमा सिन्हा, पूनम ठाकुर,बिहार आर्ट थियेटर, रंग एवं मीडिया के सभी सहयोगी.


.
कथा सार :-नाटक का प्रारंभ राम-सीता और लक्ष्मण के वनवास के शेष अवधि से होती है| लक्ष्मण द्वारा शूर्पनखा की नासिका कटने के बाद रावण सीता का हरण करता है|राम रावण पर विजय प्राप्ति के लिए समुद्र तट पर भगवान शंकर की अराधना करते हैं| आज वह स्थान रामेश्वरम के नाम से प्रसिद्ध है| राम ने संकल्प लिया और रावण को अपना पुरोहित बना कर यज्ञ संपन्न किया| विभीषण की सहायता से युद्ध में रावण का वध हो जाता है|
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और पुरातत्व विभाग के सहायक अभियंता अरविन्द कुमार तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे|

Share

Related posts: