सामाजिक प्रगति के लिए खुद चौरसिया समाज को आगे आना चाहिए

मान्नीय गंगा प्रसाद पूर्व राज्यपाल, सिक्किम ने बताया कि सामाजिक प्रगति के लिए खुद चौरसिया समाज के बन्धुओं को आगे आना चाहिए। हम सभी को एकजुट रहकर सरकार से लाभ लेना चाहिए। पान बरेजो में जो क्षति होती है उसका पान कृषकों को अनुदान एवं क्षतिपूर्ति का लाभ मिलना चाहिए और पान कृषकों को इसके लिए जिला स्तर पर पदाधिकारियों से सम्पर्क कर ज्ञापन देकर साम लेने की प्रक्रिया करना चाहिए। पान से ही चौरसिया समाज की पहचान बनी हुई है। किन्तु समाज को महँगाई में पान कृषकों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है।

अध्यक्षीय भाषण में चौ. डॉ. एन. पी. प्रियदर्शी स्पष्ट किया कि हमें चतुर्दिक लाभ मिलना चाहिए। आज सरकार से हमें कुछ भी नहीं मिल रहा है। हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर है. महंगाई से मर रहे है लाभ सरकार को देना ही चाहिए।

श्री विनोद भगत सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपने वकतव्य में चौरसिया समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा की हम उन बातों से सरकार देंगे अवगत करायेंगे तथा विकास की और कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

कार्यक्रम के अन्त में सांस्कृतिक कार्यकम चौरसिया समाज के महिलाओं द्वारा संपन्न हुआ। राष्ट्रीय गान, स्वागत गान, डॉ. रानी चौरसिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन श्री अनिरूद्ध चौरसिया बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष के द्वारा हुआ। भेजनोपरान्त कार्यक्रम को समाप्ति की घोषणा किए।

Share

Related posts: