विभिन्न स्थानो पर पुलिस के द्वारा लगातार चलाया जा रहा है, वाहन चेकिंग अभियान

Nishant karpatne

जहानाबाद जिले के विभिन्न स्थानो पर पुलिस के द्वारा लगातार चलाया जा रहा है, वाहन चेकिंग अभियान जिले के एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर विधि व्यवस्था को लेकर पुरे जिले मे लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है! और वही आज टेहटा ओपी के पटना – गया NH – 83 पर पुलिस के द्वारा दो पहिया वाहन कि जांच कि जा रही है! जिसमे बहुत से बाईक चालको ने बिना हेल्मेट और जुता को लेकर पकड़े गए, मौजूद पुलिस क्रमियो ने बताया कि इस अभियान मे बाईक चालको से हेल्मेट, जुता, कागजात और भी कई तरह के चेकिंग अभियान किया जा रहा है! बाईक चालक जो पकड़े गए उससे जुर्माने कि राशि वसूल कर छोड़ दिया गया, और वही आज टेहटा ओपी के पुलिसकर्मीयो ने बाईक चालको से लगभग दो हजार की राशि वसूल किया!

Share

Related posts: