from the desk of executive editor
Nishant karpatne

भारत चीन मे चार दशकों के बाद खुनी संघर्ष हुआ है जिसमे 20 जवान शहीद हुए और 17 के करीब अन्य जवान बुरी तरह घायल हुए है इससे पुरे देश मे क्रोध का माहौल बना हुआ है पटना के करीब स्थित बिहटा में युवाओं ने भी इसके प्रति रोष और गुस्सा का प्रदर्शन किया है उन्होंने अपने गुस्से का इजहार चीनी राष्ट्रपति जिंग पिंग का पुतला दहन कर किया तथा चीन मुर्दाबाद के नारे लगाये बिहटा बिक्रम मुख्य मार्ग पर इकट्ठा होकर युवाओं ने रोष व्यक्त किया इस कार्यक्रम मे भाजयुमो जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष राहुल कुमार, मंटू जी, गौरभ, सुमित सहित कई स्थानीय युवा मौजूद थे| युवाओं ने कहा कि भारतीय सेना के शोर्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बिहटा के नव युवकों ने चीनी प्रेसिडेंट का पुतला दहन किया है तथा इस कार्यक्रम में सब लोगों ने मिलकर प्रतिज्ञा लिया है कि चीनी सामान का पूरा विरोध करेंगे और इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे|