CISF कैम्प, अनिसाबाद में ‘अझत सेवा सदन’के मेडिकल टीम के साथ #लायन्सक्लबपाटलीपुत्रआस्था के तरफ से फ्री ईलाज

आज 4.12.20को CISF कैम्प, अनिसाबाद में ‘अझत सेवा सदन’के मेडिकल टीम के साथ #लायन्सक्लबपाटलीपुत्रआस्था के तरफ से फ्री ईलाज किया l ईसमे डाईबिटीज ,ब्लड प्रेसर ,दर्द ,पेट ,हड्डी का ईलाज ,जांच और दवा उपलब्द कराया गया l प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ लायन्स अमुल्या सिंह, डा राणा एस पी सिंह,डा एस पी गुप्ता डा नीता नाथ, डा सुकृत प्रकाश, डा आनंद कुमार,डा जियाउल, डा श्वेता, क्लब अध्यक्ष आलोक रंजन सिंह, योगाचार्य दीपक गुप्ता, सतेन्दर् सेठी, विशाल सिंह, डा उपेन्दर मिश्रा ने साथ दिया। करीब 200 लोगों को इलाज किया गया

Share

Related posts: