निशांत करपटने संवाददाता पटना
बिहार सरकार के पेयजल आपूर्ति पंप हाउसटंकी के हालात को समझना हो, तो राजधानी के महत्वपूर्ण क्षेत्र बांसकोठी, आई टी आई दीघा की बानगी को लें, समझ में सरलता से आयेगा कि अन्य जगहों पर भी लोक सवास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पंप हाउसों के सूचना पट पर खाना पूरी ही होने की संभावना है! संवाददाता ने दौरा कर सूचना पट पर अंकित सूचना का पडताल किया तो स्थिति हास्यास्पद जान पडती है बांसकोठी स्थित लोक सवास्थ्य अभियंत्रण विभाग पंप हाउस पर, इतने महिने 2020 के निकल जाने पर भी अभी तक 2019 की ही टंकी सफाई सूचना लिखा है, कब इस साल सफाई हुआ और आगे कब होगा इसके बारे में कोई जानकारी जन सामान्य के लिए सूचना पट पर अंकित नहीं है और न कोई संवाददाता के पूछने पर बता सका! ज्ञात हो कि सूचना के अधिकार के माध्यम से जनहित के मसले और आवश्यक सेवा जिनमें पेयजल आपूर्ति भी शामिल है संबंधी सूचनाओं को पूरा महत्व दिया जाना और सूचना पट की समीक्षा और समय समय पर इनको अपडेट करना अधिकारी एंव कर्मीयों का दायित्व है परन्तु इस में घोर लापरवाही दिखाई देता है! स्वक्छ पेयजल , टंकी की निश्चित अंतराल पर साफ सफाई एवं नियमित आपूर्ति संबंधी कमियों को लेकर क्षेत्र के निवासियों गोरख राय, सुमन कुमार पंकज राय भूषण कुमार और अन्य ने असंतोष जाहिर किया एवं कहा कि इस साल भी गर्मी में जलआपूर्ति और गुणवत्ता सही नहीं रह रहाहै यही स्थिति इस क्षेत्र में कमोबेश हर साल रहता है संवाददाता ने जब आई टी आई स्थित पंप हाउस कर्मी कृष्ण कुमार से फोन पर पूछना चाहा तो पहले तो फोन उठा नहीं , फिर लगातार प्रयास करने पर बच्चे ने फोन उठाया और कहा कि पंप हाउस कर्मचारी नहीं है और उनके आने पर बात करवा देंगे
