क्लाउड 9 न्यूज पर दिखेगी राइजिंग बिहार की तस्वीर


पटना में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर एक नए न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ हुआ। क्लाउड 9 न्यूज नाम के इस पोर्टल की शुरुआत पटना विश्व विद्यालय से जुड़े शिक्षक तेज नारायण ने की है। वेदांता नेत्र विज्ञान केंद्र के संस्थापक डॉक्टर नवनीत कुमार, वरिष्ठ फोटोपत्रकार प्रशांत रवि और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू ने संयुक्त रूप से पोर्टल का उद्घाटन किया। क्लाउड 9 के मैनेजिंग एडिटर तेज नारायण ने कहा कि बिहार के सकारात्मक पहलुओं को देश और दुनिया के सामने लाना उनके न्यूज पोर्टल की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि क्लाउड 9 न्यूज नई प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच मुहैया कराएगा। इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ. गौतम कुमार, मुद्दसिर सिद्दीकी,प्रशांत रवि , समाजसेवी प्रकाश चंद्र झा, एनजीओ कोरस्टोन के बिहार प्रमुख बिनोद कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Share

Related posts: