पटना के संप हाउस और ड्रेनेज सिस्टम का सीएम नीतीश ले रहे हैं जायजा, नगर निगम के 7 जगहों का दौरा

from the desk of executive editor

Nishant karpatne

बिहार में जल- जमाव की स्थिति एक बार फिर से नज़र आ रही है. राजधानी पटना के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है. नगर निगम के सारे दावे फेल होते दिख रहे हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलजमाव संकट को देखते आज पटना के संप हाउस और ड्रेनेज सिस्टम का मुआयना करने का फैसला किया है. सीएम पटना के आधा दर्जन संप हाउस का मुआयना कर रहे हैं.
पाटलिपुत्र कांपलेक्स के अलावे योगीपुर संप हाउस, पहाड़ी ड्रेनेज के अलावे बादशाही पइन, बस टर्मिनल, बैरिया, गांधी सेतु इलाके का निरीक्षण का रहे हैं. इस दौरान उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद हैं.

दरअसल पिछली रात राजधानी पटना में रात भर बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में जल- जमाव हो गया है. इसको लेकर सीएम नीतीश अलर्ट मोड में आ गए हैं और पटना के कई इलाकों का जायजा लेने निकल पड़े हैं.
मुख्यमंत्री इस निरीक्षण के दौरान सभी जगहों पर जाएंगे और संप हाउस परिचालन, ड्रेनेज सिस्टम की सफाई का भी जायजा लेंगे. उनके साथ राज्य के अधिकारी और नगर विकास विभाग के साथ-साथ बुडको के अधिकारी, पटना नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद हैं.

Share

Related posts: