मुख्यमंत्री राहत कोष में दी गई/सहायता राषि

पटना, 25 मार्च 2021:- बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर
काॅरपोरेषन लिमिटेड ने 12 करोड़ रूपये, बिहार स्टेट रोड
डेवलपमेंट काॅरपोरेषन ने 10 करोड़ रूपये, बिहार स्टेट ब्रिज
कंस्ट्रक्षन काॅरपोरेषन ने 10 करोड़ रूपये, बिहार स्टेट पावर
ट्रांसमिषन कम्पनी लिमिटेड ने 5 करोड़ रूपये, बिहार स्टेट बिल्डिंग
काॅरपोरेषन लिमिटेड ने 5 करोड़ रूपये, बिहार स्टेट अर्बन
इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काॅरपोरेषन ने 3 करोड़ रूपये, बिहार
स्टेट मिल्क को-आॅपरेटिव फेडरेषन लिमिटेड ने 3 करोड़ रूपये,
बिहार स्टेट हाउसिंग बोर्ड ने 2 करोड़ रूपये, बिहार स्टेट एजुकेषन
इन्फ्रास्ट्रक्चर काॅरपोरेषन ने 2 करोड़ रूपये एवं बिहार पुलिस
बिल्डिंग कंस्ट्रक्षन काॅरपोरेषन ने 2 करोड़ रूपये का चेक
मुख्यमंत्री राहत कोष में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में
मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार को सौंपा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और
मुख्यमंत्री राहत कोष में अंषदान करने के लिये सभी को धन्यवाद
दिया एवं उन्हें अपनी शुभकामनायें दीं।

Share

Related posts: