
कांग्रेसी ऑन लाइन आंदोलन , लाकडाउन के दौर में

कांग्रेसी आन लायन आंदोलन , लाकडाउन के दौर में
निशांत करपटने संवाददाता पटना
आज सुबह 11 बजे, कांग्रेस पार्टी ने एक राष्ट्रव्यापी सोशल मीडिया अभियान, “स्पीक अप इंडिया” की शुरुआत किया! जहां अनेक कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता, समर्थक, स्वयंसेवक फेसबुक या ट्विटर या इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर लाइव हुए और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग किया कांग्रेस पार्टी की ओर से सरकार को जनहित में सुझाव दिए गया
दो सुझाव जिन पर सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, ऐसा कहना आज कांग्रेसीयों का था
1) सभी गरीब परिवारों को तुरंत ₹ 10,000 ट्रांसफर करें। इसके अलावा, छोटे व्यवसायों को वित्तीय मदद दें, न कि ऋण, ताकि मध्यम वर्ग के हाथ में पैसा हो।
2) ट्रांसपोर्ट को सभी प्रवासी कामगारों के लिए उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि वे अपने सुरक्षित घर लौट सकें। इन श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए और मनरेगा के तहत काम करने के दिनों को एक वर्ष में 200 दिन तक बढ़ाया जाना चाहिए।कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्त ने र्सोशल मीडिया अकाउंट्स पर LIVE जाकर, और पीड़ित लोगों के LIVE इंटरव्यू करके या अपना संदेश देने के लिए वीडियो पोस्ट करके इस अभियान में भाग लिया कांग्रेसी नेताओं ने ट्वीट और पोस्ट में #SpeakUpIndia का उपयोग करके अभियान को उजागर किया है और लोगों से अभियान मे एक SM प्लेटफ़ॉर्म पर अपने DP के रूप में और व्हाट्सएप स्टेटस में कैंपिन लोगो का उपयोग करने की अपील किया और कहा कि जनसाधारण साथ आकर इस आंदोलन का हिस्सा बनें और केंद्र सरकार से इन सुझावों पर तुरंत राष्ट्रहित में अमल करने का अनुरोध करें और ट्वीट और पोस्ट में #SpeakUpIndia का उपयोग करके अभियान को गति दें