कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित: अरूण सिन्हा

आज दिनांक 11.05.2020 को अशोक राजपथ, पटना मेडिकल
काॅलेज के समीप बाँकीपुर विधायक नीतिन नवीन, कुम्हरार
विधायक अरूण कुमार सिन्हा एवं पटना नगर निगम वार्ड नं0-41 के
वार्ड पार्षद कंचन देवी द्वारा संयुक्त रूप से मीडिया कर्मी,
सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, पी0एम0सी0एच0 के स्वास्थ्य कर्मी जैसे
कोरोना वारियर्स को जो 150-200 की संख्या में थे, सम्मानित
किये गए। जिसमें महिलाओं को साड़ी, पुरूषों को माला,
गमछा, सेनिटाइजर, मास्क द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
पी0एम0सी0एच अधीक्षक डाॅ0 विमल कारक, डी0एस0पी0 सुरेश प्रसाद,
पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान खान, अन्नू भाई, मिलन रजक, कुन्दन
कुमार, संतोष कुमार, करण गोयल, डड्डू जी सहित अन्य लोग
उपस्थित थे। इस दरम्यान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया
गया।
  कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित: अरूण
सिन्हा
कोरोना महामारी में देशव्यापी लाॅकडाउन की
स्थिति में आम नागरिकों की जान बचाने, लाॅकडाउन के
नियमों का अक्षरशः पालन कराने, जानमाल की रक्षा करने सहित
शहरों, गलियों में साफ-सफाई करने वाले डाॅक्टर्स, नर्से,
अस्पताल के कर्मचारी, पुलिस बल, नगर निगम के सफाई कर्मचारी
इत्यादि ने इस विकट परिस्थिति में बिना जान की परवाह किए सभी
पीड़ित व्यक्तियों की मदद की है जिसके चलते ही राज्य में
कोरोना पीड़ित व्यक्तियों का इलाज सफल तरीके से हो पा रहा
है तथा कोरोना पीड़ितों की संख्या में अन्य जगहों की
तुलना में, कम बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। उक्त बातें बिहार
विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक श्री अरूण कुमार
सिन्हा ने कहा।

Share

Related posts:

Leave a Reply