
पेश हुआ पार्टी की मौजूदा सांगठनिक रिपोर्ट/कामरेड दीपांकर भट्टाचार्य पांचवीं बार माले के महासचिव चुने गए. 76 सदस्यों की कमिटि चुनी गई है.
नई केंद्रीय कमिटि के लिए निवर्तमान केंद्रीय कमेटी की ओर से का. दीपंकर भट्टाचार्य ने नया पैनल पेश किया. पैनल में 76 सदस्य हैं. इसके पूर्व आज 5 सदस्यों की केंद्रीय कन्ट्रोल कमिशन का भी चुनाव किया गया. केंद्रीय कमिटि के चुनाव के लिए वोटिंग का काम चालू है. इसके लिए चुनाव आयोग का गठन किया गया है. चुनाव आयोग की देखरेख में चुनाव की प्रक्रिया संचालित हो रही है.वोटिंग के लिए राज्यवार प्रतिनिधियों की कतारें खड़ी की गईं और वे बारी बारी से अपना वोट कर रहे हैं. गठित चुनाव आयोग मे का. Sk शर्मा, राधिका मेनन, प्रशांत शुक्ला आदि की टीम बनी


भाकपा-माले के महाधिवेशन के अंतिम दिन केंद्रीय कार्यालय के सचिव प्रभात कुमार चौधरी द्वारा आज मौजूदा सांगठनिक स्थिति की रिपोर्ट पेश की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी ने देश के 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 265 जिलों में अपना विस्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी की सदस्यता बढ़कर 175931 हो गई है. विगत पार्टी महाधिवेशन में यह सदस्यता 150120 थी. पार्टी के जन संगठनों ने भी अपनी सदस्यता का विस्तार किया है.
ऐक्टु की सदस्यता 225128, aiarla ( खेग्रामस) की 15 55 447, किसान महासभा की 495557, ऐपवा की 183590, आइसा की 56448 और RYA की 83814 है. निर्माण मजदूरों और रेलवे के बीच भी संगठन के कामकाज का विस्तार हुआ है.
पार्टी महाधिवेशन में 1639 सदस्यों की भागीदारी हो रही है. इनके अलावा महाधिवेशन में 160 पर्यवेक्षकों औरअतिथियों ने हिस्सा लिया. महिला प्रतिनिधियों की उपस्थिति 17% रही.

………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

पार्टी की पांचवी बार नवनिर्वाचित महासचिव का. दीपांकर भट्टाचार्य ने समापन सत्र में कहा कि हमने जिन कमजोरियों को चिन्हित किया वह हम सब की कमजोरी है, मजबूती सब की मजबूती है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा एकजुट रही है क्योंकि हम समझते है कि पार्टी के अंदर बिखरोव होगा तो आंतरिक लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं हैं.
जो भी बहस पार्टी के अंदर कर लेंगे लेकिन पार्टी पर कोई आंच नही आने देंवे।
जनता की दावेदारी ही पार्टी की दावेदारी है। जनता की ताकत ही पार्टी की ताकत है।

पार्टी रैली व महाधिवेधन की आशातीत सफलता के लिए बिहार के तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं समेत बिहार मि जनता के प्रति आभार जताया और
महाधिवेशन और रैली के सन्देश को नीचे तक ले जाने का आह्वान किया।
उन्होंने देश-विदेश से आये एकजुटता सन्देशों व ऑस्ट्रेलिया, बेनेज्वला, नेपाल व बांग्लादेश से आये बिरादराना प्रतिनिधियों और दिल्ली, पटना समेत देश के अन्य हिस्सों से आये बुद्धिजीवियों – पत्रकारों – अरुंधति राय, उर्मिलेश,अनिल चमड़िया, आदित्य निगम, कौस्तुभ बनर्जी, शुभम शर्मा, प्रो. विद्यार्थी विकास आदि के प्रति भी गहरा व हार्दिक आभार जताया।
का. स्वदेश भट्टाचार्य ने तमाम प्रतिनिधियों से देश के कोने-कोने में फासीवादी तांक़तों के खिलाफ लाल लहर पैदा करने का आह्वान किया।
महाडिवेशन के अध्यक्ष मण्डल की ओर से धन्यवाद ज्ञापन व कम्युनिस्ट इंटरनॅशनल के साथ समापन सत्र सम्पन्न हुआ।
