“अझत एलेवन” और “सी .आई .एस .एफ” के जवान के बीच क्रिकेट

लाएंस क्लब पाटलीपूत्र आस्था कि क्रिकेट टीम “अझत एलेवन” और “सी .आई .एस .एफ” के जवान के बीच अनीसाबाद के मौसम विभाग के समीप CISF के ग्राउन्ड में ‘खेलेगा इन्डिया तो स्वस्थ रहेगा इन्डिया’ के तहत मुख्य अतिथि तरूण भोला पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम अन्डर 19 के ऊपस्थिती में खेला गया l cisf की टीम विजई हुआ lमैन आफ द मैच एल के मीणा (सीआईएसफ), बेस्ट बैट्समैन जाँनी(सीआईएसफ) ,बेस्ट बाॅलर डा अक्षत (अक्षत एलेवन)बेस्ट फील्डर रवि (सीआईएसफ) बने l डा अमुल्य सिंह ने विजई टीम की हौसला अफजाई किया l मुख्य अतिथि तरूण भोला ने सभी को पुरस्कृत किया l ईसमे फ्री चिकित्सा और दवा वितरण किया गया l डा राणा एस पी सिंह ,डा बसंत पंचानन और अझत सेवा सदन के मेडिकल टीम ने दवा ,जाँच किया lलायन्स क्लब पाटलीपूत्र आस्था के अध्यक्ष लायन आलोक रंजन सिंह, डा समरेन्द्र सिंह, डा मनोज कुमार, डा उपेन्दर मिश्रा, डा जियायुल, शशांक, विकास, अमरेन्दर सिंह, विशाल सिंह और भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

Share

Related posts: