कुसुमराज मनीअम गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 1 मार्च से पटना में


पटना। डॉ राजदेव शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले आगामी 1 मार्च से स्थानीय जीएसी मैदान पर कुसुमराज मनीअम गोल्ड कप अंडर-17 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ अमरेंद्र कुमार अमरेश ने दी।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में मात्र 12 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी मैच 25-25 ओवरों के नॉकआउट आधार पर खेली जायेगी।
आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन,बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट विकेटकीपर सहित कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो मैच ख्यातिप्राप्त अंपायरों की देखरेख में संचालित किये जायेंगे। आयु प्रमाण पत्र हेतू आधार कार्ड, नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण पत्र साथ में मैच के दौरान लाना होगा। विशेष जानकारी के लिए संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 और शुभम पांडेय से 620892334 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share

Related posts: