केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

from the desk of executive editor

Nishant karpatne

पटना : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ जी.वा.एच गिरि प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर, के.रि.पु.बल द्वारा किया गया. बल के एक सुयोग्य प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में बिहार सेक्टर मुख्यालय प्रांगण में प्रातः 6 से 7 बजे तक सेक्टर मुख्यालय एवं रेंज कार्यालय पटना में पदस्थ अधिकारियो, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने योग का अभ्यास किया.
कोविड-19 महामारी के मद्ददेनजर सीमित संख्या में बल के कार्मिक उपस्थित हुए एवं अन्य कार्मिकों को निर्देशित किया गया था कि कॉमन योग प्रोटाकॉल के बाद, अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास करें.
इस अवसर पर बताया गया कि योग दिव्य जीवन की वह अनुपम धारा है, जो हर मनुष्य को नव- जीवन के नव-प्रभात की ओर प्रेरित करती है. परिवर्तन से प्रगति के पथ पर प्रशस्त करने का अनोखा प्रयास है. योग तथा तनाव व अवसाद से मुक्ति पाने का सर्वोतम उपाय भी है योग. इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, जी.वी.एच. गिरि प्रसाद ने अपने संदेश में बताया कि ‘करो योग रहो निरोग.
योग सिर्फ आसन या शरीर को लचीला बनाने तक सीमित नहीं है, अपितु यह मन बुद्धि, शरीर और आत्मा सभी को संतुलित करने का साधन है और नियमित योग के माध्यम से ही हम मानसिक तनाव, कान और गलत विचारों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में एम.एम. हसनैन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, ऑकार सिंह चाडक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस.के.लिण्डा और सेक्टर के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

Share

Related posts: