from the desk of executive editor
Nishant karpatne
पटना : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ जी.वा.एच गिरि प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर, के.रि.पु.बल द्वारा किया गया. बल के एक सुयोग्य प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में बिहार सेक्टर मुख्यालय प्रांगण में प्रातः 6 से 7 बजे तक सेक्टर मुख्यालय एवं रेंज कार्यालय पटना में पदस्थ अधिकारियो, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने योग का अभ्यास किया.
कोविड-19 महामारी के मद्ददेनजर सीमित संख्या में बल के कार्मिक उपस्थित हुए एवं अन्य कार्मिकों को निर्देशित किया गया था कि कॉमन योग प्रोटाकॉल के बाद, अपने घरों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ योगाभ्यास करें.
इस अवसर पर बताया गया कि योग दिव्य जीवन की वह अनुपम धारा है, जो हर मनुष्य को नव- जीवन के नव-प्रभात की ओर प्रेरित करती है. परिवर्तन से प्रगति के पथ पर प्रशस्त करने का अनोखा प्रयास है. योग तथा तनाव व अवसाद से मुक्ति पाने का सर्वोतम उपाय भी है योग. इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, जी.वी.एच. गिरि प्रसाद ने अपने संदेश में बताया कि ‘करो योग रहो निरोग.
योग सिर्फ आसन या शरीर को लचीला बनाने तक सीमित नहीं है, अपितु यह मन बुद्धि, शरीर और आत्मा सभी को संतुलित करने का साधन है और नियमित योग के माध्यम से ही हम मानसिक तनाव, कान और गलत विचारों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में एम.एम. हसनैन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, ऑकार सिंह चाडक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस.के.लिण्डा और सेक्टर के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.
Related posts:
रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल हुये राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री
पटना, 30 मार्च 2023:- राज्यपाल श्री राजेन्द्र विष्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज शाम श्री रामनवमी के अवसर पर पटना के डाकबंगला चैराहा पहुॅचकर श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनन्दन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। राज्यपाल एवं ...
Ms Reshma Prasad, Transgender Activist, threw lights on topic ‘Transgender Protection Act'
On 31 st March, 2023, Department of Sociology, Patna Women's College, Autonomous, in collaboration with 'WE' PWC Gender Cell organised a Guest Lecture on the topic 'Transgender Protection Act' on the occasion of International Transgender day of Visibility at Op...
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले शाहनवाज हुसैन, बिहार में इथेनॉल ईकाईयों की स्थापना में सहयोग के लिए
बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की और बिहार में इथेनॉल इकाईयों की स्थापना में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। बि...
प्रधानमंत्री से मिले बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट, स्नेह और आर्शीवाद लिया
पटना, 28 मार्च। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद सम्राट चौधरी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान चौधरी ने प्रधानमंत्री को श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की।
बिहार में प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभा...
Post Views: 635