“पुलवामा आतंकी हमला” में हुए शहीदों के आंगन की मिट्टी से  भारत का मानचित्र बनाने का दृढ़संकल्प


श्री उमेष गोपीनाथ जाधव,

patna /14/01/2020 – श्री उमेष गोपीनाथ जाधव, जो ”14
फरवरी‘2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमला” में शहीद हुए सीआरपीएफ के
जवानों के आँगन की मिट्टी से पुलवामा स्थित सीआरपीएफ कैम्प में 14
फरवरी‘2020 को भारत का मानचित्र बनाने का दृढ़संकल्प लेकर घुम रहें
हैं; सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर मुख्यालय में पहुंचे। जहाँ श्री एस0 एम0 हसनैन, डीआईजी के नेतृत्व में सभी अधिकारी गण काफ़ी गर्मजोशी से स्वागत किए।
यहाँ से उक्त आतंकी हमला में शहीद हुए बिहार के दोनों लाल ”संजय कुमार,
मसौढ़ी, पटना व रतन कुमार ठाकुर, भागलपुर” के घर जाएंगे और उनके
परिजनों से मिलकर उनके आँगन की मिट्टी साथ ले जाएँगे।

जाधव अपनी यात्रा का श्रीगणेष ”षौर्य दिवस- 09 अप्रैल‘2019”
को सीआरपीएफ के समूह केंद्र, बंगलोर से किया। अबतक वे 28 शहीदों के
आंगन की मिट्टी इकðा कर चुके हैं। इसके लिए इन्होंने देश के 18 राज्यों
में भ्रमण किया। बिहार इस क्रम में 19वां राज्य है। ये अपनी यात्रा को
”षौर्य दिवस- 09 अप्रैल‘2020” को सरदार पोस्ट, रण, कच्छ, गुजरात में विराम
देंगे।

चालीस वर्षीय जाधव मूलरुप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने
वाले हैैं। ये पेशा से प्राध्यापक व संगीतकार हैं। इन्होनें इस सराहनीय कार्य
को निष्पादित करने के लिए अपना संगीत स्कूल बंद कर दिया है।

विदित हो कि इनका यह कार्य गैर राजनीतिक व गैर प्रयोजित है। यह

कार्य आम जनता के सहयोग से पूर्णतया निस्वार्थ किया जा रहा है।

Share

Related posts:

Leave a Reply