इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक 325 का 36th डिस्ट्रिक असेंबली का डिस्ट्रिक अवार्ड

इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक 325 का 36th डिस्ट्रिक असेंबली का 08.07.2020 एवं 09.07.2020 को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल प्लेटफार्म पर किया गया ! प्रथम दिन बिसिनेस सेसन का कार्यक्रम रहा एवं दुसरे दिन डिस्ट्रिक अवार्ड ‘’उत्कृष्ट’’ 2019 – 20 का कार्यक्रम हुआ ! डिस्ट्रिक अवार्ड के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्र 2019 – 20 एसोसिएशन प्रेसिडेंट ममता गुप्ता थी ! डिस्ट्रिक अवार्ड में सत्र 2019 – 20 की डिस्ट्रिक चेयरमैन सरिता प्रसाद के द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की, इस डिस्ट्रिक अवार्ड को डिस्ट्रिक चेयरमैन सरिता प्रसाद के द्वारा सत्र 2019 – 20 में डिस्ट्रिक 325 में जितनी भी क्लब एवं सदस्याए है, उन सभी को पुरे वर्ष में उनके द्वारा किये गये कार्यो को देखते हुए उन्हें अवार्ड देकर समानित किया ! इस अवार्ड कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने

BEST INNER WHEEL BRANDING, BEST INNER WHEEL SCHOOL, BEST UNIQUE PROJECT, DYNAMIC PRESIDENT SANDHYA SARKAR, SPONSORING 6 NEW CLUBS, HOSTING DIS. ASSEMBLY, HOSTING DISTRICT CONFERENCE, BEST ADULT LITERACY, SLUM ADOPTION, ACTIVE WORK IN NATURAL CALAMITY, BEST CLUB IWC PATNA, BEST PRESIDENT SANDHYA SARKAR, EFFICIENT JOINT SECRETARY SWETA JHA, BEST ISO SHRUTI RAM, BEST EDITOR ANJU GUPTA, BEST CGR SHOBHA SINGH, BEST CGR VIBHA CHARANPAHARI

जैसे अनेक अवार्ड को अपने झोली में डाला ! इस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा किया गया ! कार्यक्रम का ऍम.ओ.सी 19-20 की प्रेसिडेंट संध्या सरकार, संचालन पी.पी. विभा चरण पहाड़ी, पी.पी. शोभा सिंह, श्रीधर ने किया, धन्यवाद ज्ञापन 20-21 की प्रेसिडेंट उषा सिन्हा ने किया ! पुरे डिस्ट्रिक से 490 सदस्याए इस कार्यक्रम में मौजूद थी !

Share

Related posts: