डाॅ0 संजीव चैरसिया ने दीघा विधान सभा क्षेत्र में हो रहे नाले का उड़ाही कार्यो का निरीक्षण किया

आज दीघा के विधायक-सह-महामंत्री, भाजपा, बिहार प्रदेश डाॅ0 संजीव चैरसिया ने
दीघा विधान सभा क्षेत्र के बाबा चैक से रवि चैक होते हुए ए0एन0 काॅलेज तक में हो
रहे नाले का उड़ाही कार्यो का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित पदाधिकारी को सही तरीके
से उड़ाही करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया। ताकि आने वाले आगामी बरसात के दिनों
में बरसात के पानी का आसानी से निकासी हो सकें तथा वहाॅ के आम स्थानीय लोगों
को जल-जमाव की परेशानियो का सामना नहीं करना पड़े़।

Share

Related posts:

Leave a Reply