बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम द्वारा पटना में 7th गोफकोन का आयोजन किया जा रहा है। होटल मौर्या में 25 और 26 मार्च को आयोजित इस सम्मलेन में देश के अलग – अलग प्रदेश से 800 से अधिक हड्डी विशेषज्ञ शामिल होंगे। उक्त बात की जानकारी अक्षत सेवा सदन यारपुर पटना। में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आयोजन सचिव डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस दो दिवसीय सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन हड्डी विशेषज्ञों के हड्डी रोग के प्रति आधुनिक जानकारी को बढ़ाना है जो सुदूर क्षेत्रों में काम करते हैं। साथ ही उन्हें विश्वस्तरीय ट्रॉमा मैनेजमेंट जो कि आधुनिक समय में प्रचलित है उन तकनीकों को बताना है जिससे विश्वस्तरीय चिकित्सीय प्रणाली का लाभ मरीज उठा सकें।
डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों को विश्व के मानचित्र में स्थपित करना इस सम्मलेन का उद्देश्य है। कार्यक्रम में GST के chief commissioner Mr. B.B Maohapatra, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में चिकित्सकों को संबोधित करते हुए बताएंगे कि किन चिकित्सकों और अस्पतालों के लिए जी.ए.स. टी आवश्यक है।
वहीँ अपने संबोधन में संयुक्त आयोजन सचिव डॉ रमित गुंजन ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मलेन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता के रूप में माननीय राज्यपाल बिहार, महामहिम श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर होंगे । यह उद्घाटन मौर्य होटल में 25 मार्च को शाम 6:00 बजे होगा ।

बरिस्ट हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ए. एस प्रसाद, कानपुर, डॉ अमित रस्तोगी, वाराणसी, डॉ अनीशा वाल्वी, मुंबई, डॉ अनूप अग्रवाल लखनऊ, डॉ आराधना टी.आर बेंगलुरु, डॉ भरत राजू बेंगलुरु, डॉ डी.डी तन्ना मुंबई डॉ डी.पी भूषण धनबाद डॉ धनंजय गुप्ता, न्यू दिल्ली डॉ दिनेश काले बेलगाम, डॉ हरपाल सिंह सेलही लुधियाना, डॉ जमाल अशरफ लखनऊ, डॉ जयंत सेन जयपुर, डॉ जॉन मुखोपाध्याय ,पटना, डॉ अमरजीत कुमार मैंगलोर, डॉ नवीन ठक्कर, अहमदाबाद, डॉ नीलाभ, न्यू दिल्ली, डॉ नेहा गोदघाते, नागपुर, डॉ पंकज जिंदल पुणे, डॉ प्रदीप बागेजा न्यू दिल्ली, डॉ प्रदीप चौधरी इंदौर, डॉ प्रदीप मूणत मुंबई , डॉ राजीव रमन कोलकाता, डॉ राजेश गुप्ता जम्मू, डॉ राम प्रभु मुंबई, डॉ रुजुता मेहता मुंबई, डॉ समर्थ मित्तल न्यू दिल्ली, डॉ संगीत गव्हाले मुंबई, डॉ संजीव गौर भोपाल, डॉ शुभ्रांशु शेखर मोहंती मुंबई, डॉ सुधीर कुमार रांची, डॉ सुजीत त्रिपाठी भुवनेश्वर, डॉ सुरेंद्र उमेश कामथ मंगलौर , डॉ टी पी एस लंबा कानपुर, डॉ विदिशा कुलकर्णी सांगली, डॉ विकास जैन वापी, डॉ विनय कुमार सिंह जयपुर, डॉ जिले सिंह कुंडू रोहतक ।
डॉ एस नयनम, प्रेसिडेंट ऑफ गेफकोन ने बताया कि इस सम्मलेन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित हड्डी विशेषज्ञों द्वारा हड्डी रोग से संबंधित नवीनतम जानकारियां साझा की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को अक्षत सेवा सदन में एक 22 वर्षीय लड़के का कूल्हा का प्रत्यारोपण होगा जो कि कानपुर से आए डॉ ए. एस. प्रसाद करेंगे और चिकित्सक इसकी बारीकियां सीखेंगे ।
डॉ. कैप्टन वी. एस सिंह ने बताया कि बिहार मेडिकल काउंसलिंग ने GOFCON 2023 के वैज्ञानिक सत्र को 8 घंटा क्रेडिट पॉइंट दिया है जिससे चिकित्सकों को फायदा होगा । वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि प्रतिवर्ष इस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है जिसमें देश – विदेश से सर्वोच्च हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल होते हैं।
जबकि बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव डॉ महेश प्रसाद जी ने बताया कि इस आयोजन से लाखों लोग प्रति वर्ष लाभान्वित होते हैं। चिकित्सकों के साथ मरीज भी इस सम्मेलन के माध्यम से हड्डी से जुड़ी कई नवीनतम जानकारियों से रूबरू होते हैं। उन्होंने बतलाया की जनता हमेशा समझती है कि अस्थि रोग विशेषज्ञ केवल पुरुष होते हैं इसमें पहली बार 5 महिला अस्थि रोग विशेषज्ञ आ रही हैं और वह महिला सशक्तिकरण के रूप में अपना व्याख्यान देंगी।
गेफकोन के कोषाध्यक्ष डॉ. जे. चौधरी ने कहा कि अगर बिहार के युवा चिकित्स्क को नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जाए और उनको सही मार्गदर्शन मिले तो वो निश्चित ही समाज को लाभान्वित करेंगे और समाज का हर वर्ग अच्छी चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेगा।