कोरोना महामारी के शान्ती हेतु पौराणिक संकट मोचन हनुमान मन्दिर दुर्गा स्थान करनालगंज में हवन एवं पूजा अर्चना

कोरोना महामारी के शान्ती हेतु पौराणिक संकट मोचन हनुमान मन्दिर दुर्गा स्थान करनालगंज में हवन एवं पूजा अर्चना की गयी जिसमें कोरोना वैश्विक महामारी समाप्त होने हेतु माँ  दुर्गा के समक्ष आचार्य जितेन्द्र कुमार शास्त्री,आचार्य किरण कुमार झा,अनिल कुमार ,संजीव कुमार एवं भानू बाबा के द्वारा मन्त्र जाप कर   मन्दिर के सद्स्यओं द्वारा हवन  करवायी गई । इस अवसर पर मन्दिर के अध्यक्ष काशीनाथ सारार्फ ,सचिव विजय कुमार, सह – सचिव राजेश कुमार पांडेय, सह – कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार, पूजा प्रभारी अमित पांडेय ,सद्स्य  छोटु गिरी, मोहन प्रसाद ,अनिल प्रसाद, श्याम मेहता,अभय सिंह एवं अन्य सद्स्य मौजूद थे।

Share

Related posts:

Leave a Reply