from the desk of executive editor
Nishant karpatne
पटना और समीप के क्षेत्रों के लिए बुरी खबर के साथ साथ बड़ी चेतावनी है , सूचना मिली है कि शुक्रवार को जक्कनपुर थाने के ड्राइवर और पीरबहोर के एक युवक समेत छह कोरोना संक्रमित पाये गये, संक्रमित अन्य लोगों में नौबतपुर का एक रामजीचक के एक ही परिवार के तीन लोग और एक अन्य बच्चा है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 306 हो गई है।
जक्कनपुर थाना का ड्राइवर , तबीयत बिगड़ने पर वह अपनी जांच कराने बुधवार को एम्स गया था। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया। वह गश्ती दल का वाहन चलाता है।
सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि एम्स में भर्ती ड्राइवर के पॉजिटिव होने की खबर उन्हें भी मिली है,
दूसरी तरफ पीरबहोर थाने के बीएन कॉलेज के बगल में रहनेवाला 28 वर्षीय युवक पीएमसीएच में भर्ती है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया
उसका कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
वहीं नौबतपुर के रामजीचक के एक ही परिवार के दो बच्चे समेत तीन लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 13 वर्षीय लड़का, आठ साल की लड़की और 35 वर्षीय महिला है। महिला दोनों बच्चों की मां है। तीनों को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। नौबतपुर का एक छह वर्षीय बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके संपर्क में आनेवाले परिवार के सदस्यों को होटल पाटलिपुत्रा अशोका में आइसोलेशन में रखा गया है।
पटना के युवक समेत 3 संक्रमित
पीएमसीएच व आईजीआईएमएस में भर्ती है पटना के युवक समेत तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पीएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो मरीज, जबकि आईजीआईएमएस के आइसोलेशन में भर्ती एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पीएमसीएच में भर्ती युवक (28) पटना, जबकि दूसरा व्यक्ति (50) सारण का रहने वाला है। प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि दोनों मरीज गुरुवार को भर्ती कराए गए थे।
पॉजिटिव पाया गया होमगार्ड का एक जवान मसौढ़ी प्रखंड की रेवां पंचायत का मूल निवासी है। जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि वह 15 दिनों से छुट्टी पर था। वहीं
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा गेट नंबर 35 के पास रहने वाले मरीज के मकान को सील कर दिया गया है। इसकी पुष्टि पाटलिपुत्र थानाप्रभारी एसके शाही ने की है। शुक्रवार की देर शाम जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम के कर्मियों द्वारा मरीज के मकान को सील करने का काम किया गया। इसको लेकर मोहल्ले के लोग हैरत में थे।
संक्रमण की वजह चाहे जो भी रही हो लेकिन लोगों द्वारा लापरवाही और बचाव नियमों की अनदेखी भी सरेआम दिखाई दे रहा है! इस ढिलाई का परिणाम बहुत दुखद होने की राह पर दिनों दिन बढता जारहा है!