पटना, 18 सितम्बर 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने आज
पहाड़ी, पटना-गया रोड पर अवस्थित अन्तर्राजीय बस टर्मिनल
(आई0एस0बी0टी0), पटना का षिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन
किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रिमोट के माध्यम से आरा,
औरंगाबाद, नवादा एवं झाझा के बस अड्डों का भी
उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के विभिन्न
भागों का निरीक्षण कर जानकारी ली और आवष्यक निर्देष दिये।
उन्होंने अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
ज्ञातव्य है कि राज्य के विभिन्न शहरों से सुगम आवागमन की
व्यवस्था बनाये रखने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 24 दिसंबर 2016
को पटना में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल परियोजना का कार्यारंभ किया
गया था। इस नये बस टर्मिनल में यात्रियों की आवश्यकताओं को
ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया
है। बस टर्मिनल की कार्यकारी एजेंसी बिहार शहरी आधारभूत
संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) है। बस टर्मिनल का
निर्माण 25.02 एकड़ भूमि पर किया गया है।
संख्या- बउ.473
18ध्09ध्2020
आई0एस0बी0टी0 की शुरूआत होने से बिहार राज्य एवं अन्य
राज्यों की बसों का सुगम परिचालन प्रारंभ हो जायेगा। इसके
अंतर्गत प्रतिदिन लगभग 3,000 बसों का परिचालन होगा एवं लगभग 1.
5 लाख यात्री एक जगह से दूसरी जगह आ-जा सकेंगे। यात्रियों की
सुविधा के लिए आधुनिक संसाधनों का पूरा इस्तेमाल किया गया
है। सभी संरचनाओं में टिकट कॉउंटर, महिलाओं एवं
पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय, एस्केलेटर, लिफ्ट, विश्रामालय
तथा पूरी संरचना में केन्द्रीकृत एयर कंडीशनर की व्यवस्था की
गयी है। साथ ही व्यावसायिक ब्लॉक में होटल, मल्टीप्लेक्स,
रेस्टोरेंट के साथ छोटी-छोटी दुकानें भी बनायी गयीं
हैं। बसों के परिचालन हेतु 2 किलोमीटर की आंतरिक सड़क बनायी
गयी है, जिसकी चैड़ाई 15 मीटर है। आगमन स्थल पर 68 बसें एवं
प्रस्थान स्थल पर 72 बसों के ठहराव की व्यवस्था की गई है।
छोटी गाड़ियों के सुगम परिचालन के लिए एक एलीवेटेड कॉरिडोर
का निर्माण किया गया है, जो 7.8 मीटर चैड़ा है, इसमें छोटी
गाड़ियों की पार्किंग के लिए हर एक भवन में दो फ्लोर में इसकी
व्यवस्था की गई है। यहां एक फ्यूल स्टेशन एवं बसों के रखरखाव
हेतु कई अन्य व्यवस्थाएं भी की गयी हैं।
आई0एस0बी0टी0 के उद्घाटन के पष्चात पत्रकारों से बातचीत
करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का नाम बदल कर
अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इतना
बड़ा बस टर्मिनल शायद ही कहीं और मिलेगा। इस बस टर्मिनल में
सारी सुविधाओं और सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सुषील कुमार मोदी, विधानसभा
अध्यक्ष श्री विजय कुमार चैधरी, पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिषोर
यादव, नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री सुरेष कुमार शर्मा, मुख्यमंत्री
के परामर्षी श्री अंजनी कुमार सिंह, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन पर्षद
के सदस्य श्री उदय कांत मिश्रा, मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, पथ निर्माण
विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान
सचिव श्री चंचल कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री
आनंद किषोर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, सचिव
परिवहन श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार,
मुख्यमंत्री के विषेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी
श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेन्द्र शर्मा, बुडको के
प्रबंध निदेषक श्री रमण कुमार सहित नगर विकास एवं आवास विभाग के
अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।