इनरव्हील क्लब और पटना के द्वारा वृक्षारोपण

आज दिनांक 20 अगस्त 2021 को इनरव्हील क्लब और पटना के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य बेली रोड में पंचमुखी मंदिर के सामने यु टर्ण में 51 पेड़ लगा कर संपन्न किया गया।
अध्यक्ष अमृता झा जी ने कहा हमारी कोशिश यही रहती है कि हम उन जगहों पर वृक्ष लगाएं जहां पर उसकी देखभाल हो सके और साथ ही क्लब में जिन सदस्यों का या उनके बच्चों का जन्मदिन आता है कोशिश रहती है उनके जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाए जिस तरह आज हमारे क्लब की ट्रेजर संध्या सिन्हा की सुपुत्री का जन्मदिन के अवसर पर या शुभ कार्य को संपन्न किया गया जिसमें क्लब की एनवायरनमेंट चेयरमैन पूर्व अध्यक्षा विभा चरणपहाड़ी की उपस्थिति रही ।

Share

Related posts: