कंकड़बाग स्थित ग्लेक्सी क्रिकेट एकेडमी में इशान किशन के पिता प्रणव पांडे; से केक कटवाकर उन्हे खिलाकर इशान किशन के इंडि;ा टीम से इंगलैंड के खिलाफ टी-20 खेले जाने काे लेकर एकेडमी के नन्हें खिलाड़ि;ाें के साथ वार्ड पार्षद माला सिन्हा और डॉ सारिका राय, ने दी बधाई।इस माैके पर एकेडमी के संस्थापक संदीप कुमार, वरी; क्रिकेटर सतीश राॅ; प्रिंस, राकेश कुमार राजा, लोकेश कुमार और दीपक मिश्रा उपस्थित, अानंदम; ,पुषकल सिंह तिवारी, एवं निखिल सिंह, माैजूद थें।
