from the desk of executive editor
Nishant karpatne
शनिवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदा हालात और महामारी को लेकर की गई तैयारियों की भी समीक्षा की गई.
बैठक में पीएम मोदी ने अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों में बेड्स की शहर और जिलेवार जरूरतों पर फोकस किया. बैठक में दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में महामारी को लेकर की गयी तैयारी का जायजा लिया गया.
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईसीएमआर के डीजी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. समीक्षा बैठक के दौरान यह पाया गया कि बड़े शहरों में महामारी को लेकर गंभीर चुनौतियां सामने आ रही हैं. इस स्थिति को देखते हुए टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ महामारी के उछाल को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए बेड की उपलब्धता और सेवाओं पर चर्चा की गई.
प्रधानमंत्री ने शहर और जिला स्तरों पर अस्पतालों और आइसोलेशन केंद्रों में बेड्स की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया गया. दिल्ली में कोरोना के मौजूदा हालात और लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को लेकर भी चर्चा की गई. साथ ही साथ दिल्ली में अगले दो महीनों में हालात का भी आकलन किया गया.