पप्पू यादव के समक्ष सैकड़ों लोंगों ने ली जाप की सदस्यता

by Sunayana singh/content incharge/Bureau chief

पटना 25 जून, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के सेवा भाव और पार्टी के द्वारा गरीबों ,मजदूरों, युवाओं तथा छात्रों के हित में किए गए  कार्यों से प्रभावित होकर  आज विभिन्न पार्टियों के सैकड़ों नेताओं  एवं कार्यकर्ताओं ने  जन अधिकार पार्ट की सदस्यता ग्रहण की।  पप्पू यादव ने कहा कि सुशासन की सरकार 15 वर्षों में जनता के साथ छलावा किया और भाजपा के साथ मिलकर भ्रम एवं सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देकर लोगों को बरगलाने का काम किया। 

  राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा  युवा मोर्चा के नेता अभिषेक कुमार ,छोटू सिंह, अमन कुमार ,खुश्दिल कुमार, रणधीर कुमार उर्फ मिंटू, रोशन कुमार, विधान चंद्र ,निराला कुमार, गौरव भारद्वाज ,एनएसयूआई के बेगूसराय के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक आनंद ,राजद  नेता पूर्व जिला पार्षद शाहपुर शिवजी यादव ,रवि शंकर यादव, मोती साह, मंतोष कुमार, औरंगाबाद के इमरान खान, जफर इकबाल, समीर खान, कुर्रम खान, दानिश खान ,आसिफ खान, राशिद हाशमी ,नवादा के राजीव रंजन कुमार, रोहित ,पटना दीघा के साबिर अली ,मोहम्मद रिजवान, लखीसराय के हिमांशु कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जाप की सदस्यता ग्रहण की।
Share

Related posts: