Jalan shop “Holi” offer

 कपड़ो की कीमत ऐसी कि आप खरीदने पर मजबूर हो जाएँ

पटना : होली  का बजट नहीं बिगड़ने देगा जालानशॉप महंगाई तो आफत बनकर हमेशा परेशान करती रहती है , त्योहारों पर तो इसका रूप और भी भयानक हो जाता है । ऐसे में जालानशॉप के जगदेव पथ स्थित शोरूम में सम्मानित ग्राहकों को राहत देने के लिए नई राह निकाली  है । कपड़ों की नई रेंज होली लगन एवं ईद के लिए पेश कर दी गई है । यह फैंसी तो है ही कीमत इतनी कम रखी गई है कि आपका बजट बिल्कुल नहीं बिगड़ेगा कपड़ों पर भी छूट दी जा रही है । कपड़ों की त्योहारी , वैवाहिक एवं सामान्य जरूरतें एक ही छत के नीचे कम कीमत के साथ पूरी की जा सकती है । इसकी जानकारी शोरूम के निर्देशक श्री विष्णु  जालान  एवं जीएम श्रीमती रूपा जालान ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी । ऑफर है आकर्षक : – 3000 रुपये की खरीदारी पर सुनिश्चित उपहार दिया जा रहा है । इसी तरह से 10 हजार रुपये की खरीदारी पर थाली सेट , 20 हजार पर तीन पीस केशरोल 30 हजार पर स्टील ड्रम और 50 हजार रुपये की खरीदारी पर ट्रॉली बैग दिया जा है ।

 रेंज है खास : – श्री जालान ने कहा कि देश भर के सभी मशहूर शहरों की सूती प्रिंट , सिल्क साड़ियाँ एवं अन्य परिधान यहाँ उपलब्ध है । बनारस , सूरत , अहमदाबाद कोलकाता , दिल्ली के डिजाइनर एवं फैसी वस्त्रों का त्योहारी एवं वेडिंग कलेक्शन भी है । होली  के लिए लखनवी चिकन डिजाइनर कुर्ता  पायजामा , साड़ी , धोती , गमछा बेडशीट परदा का विशेष कलेक्शन है ।

लगन  को देखते हुए वर एवं कन्या पक्ष के संपूर्ण परिवार के लिए साड़ी , सलवार – सूट , तहंगा , सूट , लेनदेन के कपड़े उपलब्ध है । बिना खरीदारी भी यहाँ उपहार दिया जा रहा है । यहां सभी ब्रांडेड कपड़े भी उपलब्ध है । सभी खरीदारी एक छत के नीचे : श्रीमती रूपा जातान ने बताया कि सबसे सस्ता सबसे अच्छा के सिद्धांत पर जालानशॉप शुरू से चलता रहा है । 15 वर्षों में जालानशॉप  में 15 लाख ग्राहक जुड़े हैं । यह हमारे लिए प्रसन्नता की बात है । इन सबके प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं । एक ही छत के नीचे तमाम घरेलू चीजें मुहैया कराने का हमारा मकसद है कि पेचीदा जीवनशैली में थोड़ी राहत मिल सके जातानशीप से खरीदारी पर समय तो बचता ही है एमआरपी से कम कीमत लगने से पैसे की भी बचत होती है । साथ ग्राहकों को प्रफुल्लित करने व उत्पाद बढ़ाने के लिए यहाँ उपहार भी दिये जा रहे है ।

Share

Related posts: